बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे भीम-आधार डिजिटल भुगतान का शुभारंभ 

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   14 April 2017 9:11 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे भीम-आधार डिजिटल भुगतान का  शुभारंभ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती आज।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती आज है, इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए भीम-आधार डिजिटल भुगतान मंच की शुरुआत करेंगे। भीम एप के व्यापारिक इंटरफेस भीम-आधार के जरिए आधार का इस्तेमाल कर डिजिटल भुगतान किया जा सकेगा। इससे हर भारतीय अपने बॉयोमेट्रिक डाटा का इस्तेमाल कर डिजिटल भुगतान कर सकेगा।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

कोई भी भारतीय बिना स्मार्टफोन, इंटनेट, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के इस मंच के जरिए डिजिटल भुगतान करने में सक्षम होगा। यह बाबासाहेब अंबेडकर के सभी के लिए सामाजिक और वित्तीय सशक्तीकरण के दृष्टिकोण को साकार करेगा।

पहले ही 27 प्रमुख बैंक इस प्लेफार्म के साथ 300,000 व्यापारियों के साथ डिजिटल भुगतान स्वीकार करने के लिए जुड़ चुके हैं।

मोदी भीम कैशबैक और रेफेरल बोनस के तौर पर दो नई प्रोत्साहन योजनाओं की भी शुरुआत करेंगे, जो छह महीने की अवधि में 495 करोड़ रुपए के परिव्यय के साथ जमीनी स्तर पर डिजिटल भुगतान की संस्कृति को ले जाएगी।

                     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.