लोगों से ठगी मामले में स्वयंभू बाबा गिरफ्तार         

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
लोगों से ठगी मामले में स्वयंभू बाबा गिरफ्तार         एक और ढोंगी बाबा गिरफ्तार।

हैदराबाद (भाषा)। पुलिस ने आज 44 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसने खुद को स्वयंभू बाबा और ज्योतिषी बताकर निजी परेशानियों को दूर करने के नाम पर लोगों से धन लेकर कथित रुप से धोखाधडी की।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी नरसिंम्हा चार्युलु यहां मीरपेट क्षेत्र में भविष्यवाणी से एक कार्यालय चलाता था। उसने खुद को बाबा बताया और कई लोगों को 50 लाख रुपये एकत्रित करके झांसा दिया कि वह उनके पारिवारिक विवादों, स्वास्थ्य, विवाह एवं नौकरी संबंधी समस्याओं को सुलझा देगा।

ये भी पढ़ें:युवती का यौन शोषण मामले में फलाहारी बाबा गिरफ्तार, अलवर जेल भेजे गए

पुलिस उपायुक्त (एल बी नगर जोन) एम वेंकटेश्वर राव ने कहा कि चार्युलु ने कुछ महिलाओं की समस्याएं सुलझाने के नाम पर उनसे कथित रुप से अवैध संबंध बनाए। आरोपी के विजयवाडा, नेल्लोर, विशाखापत्तनम और गुंटूर (आंध्र प्रदेश) में भी कार्यालय हैं। वह कुछ कार्यक्रमों और टीवी चैनलों पर भी आता है जिसमें वह दावा करता है कि उसके पास सभी समस्याओं का हल है।

पुलिस ने उसके पास से नकली पिस्तौल, फर्जी सीबीआई पहचान पत्र और कुछ अन्य सामान भी जब्त किया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें:फर्जी करार दिए गए कई बाबा रखते थे सरकार बनाने और पलट देने का ‘माद्दा’

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.