बाहुबली-2 ने तोड़े सारे रिकॉर्ड: पहली बार किसी भारतीय फिल्म ने पहले दिन कमाए 144 करोड़

Karan Pal SinghKaran Pal Singh   29 April 2017 2:18 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बाहुबली-2 ने तोड़े सारे रिकॉर्ड: पहली बार किसी भारतीय फिल्म ने पहले दिन कमाए 144 करोड़‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’।

मुंबई/हैदराबाद। पहले ही दिन इस साल की सबसे बड़ी फिल्म 'बाहुबली 2' हो चुकी है। इस शुक्रवार रिलीज हुई 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन गई है।

ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, फिल्म के सभी वर्जनों ने बॉक्स ऑफिस पर फर्स्ट डे 144 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस मूवी ने कमाई के मामले में बाहुबली के फर्स्ट पार्ट, ‘सुल्तान’ और ‘दंगल’ को पीछे छोड़ दिया। पहले दिन इस मूवी के हर सेकंड 12 टिकट ऑनलाइन खरीदे गए। 270 करोड़ रुपए के बजट में बनी बाहुबली-2 ऐसी मूवी है जो पहले दिन से प्रॉफिट में थी क्योंकि इसने रिलीज से पहले ही थिएट्रिकल राइट्स बेचकर 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी।

हिंदी में कितने कमाए

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट किया कि एसएस. राजामौली के डायरेक्शन में बनी 'बाहुबली 2' के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 50 करोड़ रुपए कमाए हैं। इसने आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में 58 करोड़, कर्नाटक में 19.5 करोड़, तमिलनाडु में 11 करोड़ और केरल में 5.5 करोड़ रुपए की कमाई की है।

9000 स्क्रीन्स में एक साथ हुई रिलीज

बाहुबली 2 फिल्म भारत में 6500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। जबकि वर्ल्डवाइड इसकी कुल स्क्रीन्स 9 हजार हैं।

बुक माय शो पर हर सेकंड बिके 12 टिकट

बुक माय शो के CEO आशीष हेमराजानी कहते हैं, "पहले दिन हमने 10 लाख से ज्यादा टिकट बेचे। अब तक 35 लाख से ज्यादा टिकट यहां से बुक किए जा चुके हैं। बुक माय शो से हर सेकंड 'बाहुबली 2' के 12 टिकट खरीदे गए हैं।''

‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’।

दुनिय भर में पहले दिन की कमाई लगभग 200 करोड़

'बाहुबली 2' भारत में ही नहीं पूरे विश्व में धमाल मचा सकती है। ट्रेड एनालिस्ट से अनुमानित आंकड़ो की अगर बात करें तो बाहुबली 2 का वर्ल्ड ग्रॉस कलेक्शन 200 करोड़ रुपये हो सकता है। अनुमान है कि पहले दिन भारत में 144 करोड़ रुपये, यूएसए 33 करोड़, गल्फ 11 करोड़, बाकी 12 करोड़, कुल 200 करोड़ रुपये।

तीन दिन में कर लेगी 500 करोड़ का आंकड़ा पार

फिल्म एनालिस्ट की मानें तो य‍ह फिल्म 3 दिन में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है। वीकएंड में इस फिल्म से कमाई की काफी उम्मीदें हैं।

फिल्म ने तोड़े कई रिकॉर्ड

'बाहुबली 2' पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है जो 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। बाहुबली 2' ने सबसे महंगे टिकट होने का भी रिकॉर्ड बनाया है। ये पहली फिल्म है जिसके टिकट 2400 रुपये के बिके हैं। 'बाहुबली 2' एडवांस बुकिंग के मामले में भी सबसे आगे रही। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 130 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। ये फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में रिलीज हुई है। इसी के साथ फिल्‍म ने 'दंगल' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म की 10 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है। 'बाहुबली 2' पहली इंडियन फिल्म बन गई है जो अमेरिका में 800 स्क्रीन पर रिलीज की गई है।

‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन।

रिलीज से पहले ही फिल्म ने कर ली थी 500 करोड़ की कमाई

'बाहुबली 2' रिलीज से पहले ही 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी थी। फिल्म ने यह कमाई थिएट्रिकल राइट्स से की। इंडस्ट्री ट्रैकर रमेश बाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के हिंदी वर्जन के राइट्स 120 करोड़ और तेलुगु वर्जन के राइट्स 130 करोड़ में बिके। तमिलनाडु में इस फिल्म के राइट्स 47 करोड़ रुपए में बेचे गए, जो किसी भी नॉन रजनीकांत फिल्म की अब तक की सबसे ज्यादा कीमत है। केरल में डिस्ट्रीब्यूशन राइट से इस फिल्म ने 10 करोड़ और कर्नाटक से 45 करोड़ की कमाई की। इसी तरह फिल्म के हिंदी वर्जन के सेटेलाइट राइट 51 करोड़ रुपए में सोनी ने खरीद लिए। वहीं, फिल्म के तेलुगु वर्जन के राइट्स 26 करोड़ रुपए में बेचे गए। ओवरसीज मार्केट से फिलहाल राइट्स के आंकड़े नहीं मिल पाए हैं। बता दें कि 'बाहुबली' के पहले पार्ट के सभी वर्जन के सेटेलाइट राइट्स 45 करोड़ रुपए में बिके थे।

दूसरी फिल्मों से पहले दिन कितनी आगे निकली बाहुबली-2

बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन (2017) 115 करोड़ रुपए

बाहुबली : द बिगनिंग (2015) 50 करोड़ रुपए

सुल्तान (2016) 36.5 करोड़ रुपए

दंगल (2016) 30 करोड़ रुपए

*‘सुल्तान’ और ‘दंगल’ ने तीन दिन में 100 करोड़ के कलेक्शन का आंकड़ा पार किया था। 'बाहुबली 2’ ने पहले दिन 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया।

          

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.