BHU लाठी चार्ज : दिग्विजय सिंह ने पूछा, ‘बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ’ केवल एक नारा ही है क्या? 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
BHU लाठी चार्ज : दिग्विजय सिंह ने पूछा, ‘बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ’ केवल एक नारा ही है क्या? ‘बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ केवल एक नारा ही है क्या?’

नई दिल्ली (भाषा)। बनारस के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में कथित छेड़खानी के विरोध में और अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर पुलिस के लाठी चार्ज पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सवाल किया है कि क्या 'बेटी पढाओ-बेटी बचाओ' केवल एक नारा है?

दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर किये अपने कई पोस्ट में लिखा , ''‍BHU की छात्राओं पर बर्बर लाठी चार्ज की मैं निंदा करता हूँ। उनकी मांग केवल सुरक्षा थी, क्या यह मांग अनुचित थी? उन्होंने लिखा है, ''मोदी और योगी को यह मांग मानने में क्या एतराज हो सकता है? 'बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ' केवल एक नारा ही है क्या?

ये भी पढ़ें : बीएचयू में बवाल : दो अक्टूबर तक कैंपस बंद, कर्फ्यू जैसे हालात, ट्विटर पर छाया बवाल

मोदी जी और योगी जी अगर थोड़ी भी शर्म है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्वाई करो और छात्राओं से सार्वजनिक माफी मांगो। हम हिन्दू तो नवरात्रि में कन्या भोज कराते हैं, उनके पैर छूते हैं, दान देते हैं, यह हिन्दुओं का धर्म है और परम्परा है? और यह हिन्दुत्व के तथाकथित ठेकेदार कन्याओं पर लाठी बरसा रहे हैं। वह भी मालवीय जी द्वारा स्थापित बनारस (काशी) हिन्दू विश्वविद्यालय में और मोदी जी के संसदीय क्षेत्र में। शर्म करो।

ये भी पढ़ें : बीएचयू विवाद : “कुर्ते में हाथ डाला था, कोई कहां तक बर्दाश्त करे”

उन्होंने अपने अंतिम ट्वीट में लिखा है, ''भाजपा के नेताओं धिक्कार है तुम्हे। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में बृहस्पतिवार को हुई कथित छेड़खानी के विरोध में धरना प्रदर्शन के बाद बीती रात पूरा परिसर छावनी में तब्दील हो गया। शनिवार की रात कुलपति आवास के पास पहुंचे छात्र और छात्राओं पर विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों ने लाठी चार्ज कर दिया, जिसमें कुछ विद्यार्थी घायल हो गए। छात्राओं का कहना है कि पुलिस ने उन पर भी लाठी चार्ज किया। इसके बाद छात्रों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव शुरु कर दिय। सभी विद्यार्थी संस्थान में बृहस्पतिवार को हुई कथित छेड़खानी के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे थे।

विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि कुलपति ने हालात के मद्देनजर तत्काल प्रभाव से विश्वविद्यालय को दो अक्तूबर तक बंद रखने का आदेश दिया है। उन्होंने घटना की जांच के लिए एक समिति का गठन भी किया है। उन्होंने कहा कि कुछ बाहरी अराजक तत्व हैं जो छात्राओं को आगे कर संस्थान की गरिमा को धूमिल करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें : बीएचयू वीसी का तुगलकी फरमान, शाम पांच बजे तक सभी हॉस्टल खाली करने का दिया आदेश, छात्राओं ने बयां किया दर्द

         

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.