एक साल में बैंक फ्रॉड की रकम में रिकार्ड 73 प्रतिशत का इजाफा, हैरान करने वाले आंंकड़े आए सामने

बैंक धोखाधड़ी को लेकर एक हैरान करने वाली रिपोर्ट आई हैं। इस रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2018-19 में बैंक धोखाधड़ी के 6,800 मामले सामने आए। इनमें रिकॉर्ड 71,500 करोड़ के फ्रॉड हुए। बैंक धोखाधड़ी के मामलों की राशि में एक साल के अंदर 73 प्रतिशत इजाफा हुआ है।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
एक साल में बैंक फ्रॉड की रकम में रिकार्ड 73 प्रतिशत का इजाफा, हैरान करने वाले आंंकड़े आए सामने

लखनऊ। बैंक धोखाधड़ी को लेकर एक हैरान करने वाली रिपोर्ट आई हैं। इस रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2018-19 में बैंक धोखाधड़ी के 6,800 मामले सामने आए। इनमें रिकॉर्ड 71,500 करोड़ के फ्रॉड हुए। बैंक धोखाधड़ी के मामलों की राशि में एक साल के अंदर 73 प्रतिशत इजाफा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार 2017-18 में 5,916 मामलों में 41,167.03 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी हुई थी। यह आकड़ा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सूचना के अधिकार कानून के तहत पूछे गए एक सवाल के जवाब में दिया है।

इसे भी पढ़ें- 20 रुपए के नए नोट जारी करेगा भारतीय रिज़र्व बैंक

आरबीआई ने जो आंकड़ा दिया है उसके अनुसार बीते 11 वित्तीय वर्षों में 2.05 लाख करोड़ रुपये की भारी धनराशि की धोखाधड़ी हुई है। इसमें कुल 53,334 मामले दर्ज किए गए। इससे पहले 2008- 09 में 1,860.09 करोड़ रुपये के 4,372 मामले सामने आए।

इसके बाद 2009-10 में 1,998.94 करोड़ रुपये के 4,669 मामले दर्ज किए गए। वित्त वर्ष 2015- 16 और 2016- 17 में क्रमश: 18,698.82 करोड़ रुपये और 23,933.85 करोड़ रुपये मूल्य के 4,693 और 5,076 मामले सामने आए।


यह आंकड़ा इसलिए अहम माना जा रहा है क्‍योंकि नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे धोखेबाजों के बड़े मामलों से बैंक जूझ रहा है। आरबीआई ने कहा है कि धोखाधड़ी के मामलों में बैंकों को आपराधिक मामले दर्ज करवाने पड़ते हैं। आरबीआई के मुताबिक बैंकों की ओर से यह जानकारी नहीं मिल पाई कि कितने मामलों में कार्रवाई की गई या कितनों पर की जा रही है।


  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.