बाराबंकी शराब कांड: 17 लोगों की मौत के बाद पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी समेत 4 गिरफ्तार

उत्‍तर प्रदेश के बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 40 से अधि‍क लोग अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं इस मामले में वांछित सर्विसमैन पप्पू जयसवाल को पुलिस ने बुधवार सुबह मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 40 से अधि‍क लोग अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं इस मामले में वांछित सर्विसमैन पप्पू जयसवाल को पुलिस ने बुधवार सुबह मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गोली लगने से घायल पप्पू को लखनऊ रेफर किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जहरीली शराब मामले में दर्ज मुकदमे में पप्पू जायसवाल भी नामजद आरोपी था। बुधवार सुबह रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम अमराई भुंड में स्थित मोनू शर्मा उर्फ सरदार के फार्म हाउस में पुलिस को पप्पू के होने की सूचना मिली।

इसे भी पढ़ें- कच्ची शराब जानलेवा क्यों है, आखिर उसमें ऐसा क्या होता है ?

सूचना पर नए थाना प्रभारी निरीक्षक रामनगर श्याम नारायण पांडे और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। एएनआई के अनुसार जवाबी फायर में पुलिस की गोली पप्पू के बाएं पैर में जा लग गई। सुबह 6:20 पर पप्पू जायसवाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

इस घटना में दर्ज एफआईआर में पांच लोगों को नामजद किया गया था। जिसमें शराब दुकान की लाइसेंसी दानवीर और पप्पू जायसवाल सहित तीन का नाम शामिल थे। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी सुनील जायसवाल, शिवम जायसवाल, पीतांबर को गिरफ्तार कर लिया था।

ये है पूरा मामला...

यह घटना बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र की है। यहां रानीगंज गांव में एक देशी शराब की दुकान है। सोमवार को इसी दुकान से खरीद कर कई लोगों ने शराब पी थी, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। कई लोगों को दिखना बंद हो गया। इसके बाद इन्‍हें अस्‍पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां इनकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें- यूपी: बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत, सीएम योगी ने दिया कड़ी कार्रवाई का आश्वासन

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही मामले की जांच करने और 48 घंटे में एक रिपोर्ट देने के लिए एक समिति का भी गठन करने का आदेश दिया है।

आईजी लॉ एंड ऑर्डर प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने जिला आबकारी अधिकारी, उत्पाद शुल्क अधीक्षक, 3 हेड कांस्टेबल और एक्साइज के 5 कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। इनके साथ ही इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर और पुलिस के 2 कांस्टेबल भी निलंबित कर दिए गए है।


  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.