बेगलुरु: सिलेंडर फटने से चार लोगों की मौत

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बेगलुरु: सिलेंडर फटने से चार लोगों की मौतप्रतीकात्मक तस्वीर।

लखनऊ। बेंगलुरु में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। शहर के एजिपुरा इलाके में स्थित एक घर में गैस सिलेंडर में हुए ब्लास्ट में एक मकान धराशायी हो गई। धमाका इतना जबरदस्‍त था कि इसकी चपेट में तीन और मकान आ गए।

ये भी पढ़ें- घरेलू सिलेंडर पर 50 लाख तक का होता है बीमा, ऐसे जानिये सिलेंडर की एक्सपायरी डेट

इस हादसे में अब तक 4 लोगों के मारे जाने की खबर है। बचाव दल ने मकान के मलबे से एक बच्ची सुरक्षित बाहर निकाली है लेकिन बच्ची के मां-बाप की हादसे में मौत हो गई है। बेंगलुरु के विकास मंत्री के जी जॉर्ज ने कहा है कि इस हादसे में मरने वाले व्यक्ति के परिजनों को पांच लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये दिए जाएंगे। मंत्री ने घोषणा की है कि सरकार उस बच्ची को गोद लेगी जिसने इस हादसे में अपने परिजनों को खो दिया है। उन्होंने कहा है कि बच्ची के परवरिश का खर्च अब सरकार उठाएगी।

हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। आशंका जताई जा रही है कि मकानों के मलबे में कुछ लोग दबे हो सकते हैं। हालांकि पुलिस ने अभी तक ब्‍लास्‍ट के कारणों की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। राहत कर्मी बड़ी सावधानी से मलबे को हटा रहे हैं।

खेती और रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली मशीनों और जुगाड़ के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

            

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.