इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख को मिलेगा 16.25 करोड़ रुपए वेतन  

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   4 Jan 2018 4:17 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख को मिलेगा 16.25 करोड़ रुपए वेतन  इंफोसिस के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक सलिल एस. पारेख

बेंगलुरू (आईएएनएस)। वैश्विक सॉफ्टवेयर दिग्गज इंफोसिस ने कहा कि वह नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक (सीईओ और एमडी) सलिल एस. पारेख को 16.25 करोड़ रुपए का सालाना वेतन देगी।

बंबई शेयर बाजार को दी गई नियामकीय सूचना में कंपनी ने कहा कि 6.5 करोड़ रुपए के नियत वेतन और 9.75 करोड़ रुपए के परिवर्तनीय वेतन के अतिरिक्त सलिल एस. पारेख को 3.5 करोड़ रुपए के बराबर सीमित स्टॉक यूनिट (आरएसयू) या शेयर (5 रुपए के फेस वैल्यु) मिलेगा और 13 करोड़ रुपए का वार्षिक प्रदर्शन इक्विटी अनुदान मिलेगा। इस तरह कुल मिलाकर उन्हें पांच साल के लिए 32.5 करोड़ (50 लाख डॉलर) का पैकेज दिया जा रहा है।

सलिल एस.पारेख का समग्र सालाना वेतन (50 लाख डॉलर) कंपनी द्वारा पूर्व सीईओ विशाल सिक्का को दिए गए 1.16 करोड़ डॉलर (72 करोड़ रुपए) से 45 फीसदी कम है। सिक्का इस पद पर 1 अगस्त 2014 से 24 अगस्त 2017 तक रहे।

इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने विशाल सिक्का को इतना अधिक वेतन देने के लिए कई बार आलोचना की थी और कहा था कि शीर्ष अधिकारियों का वेतन सीमित होना चाहिए।

सलिल एस. पारेख को वेतन और शेयरों के अलावा उनके कार्यकारी पद पर लागू होनेवाले स्वास्थ्य और जीवन बीमा के लाभ भी मिलेंगे। नियामकीय फाइलिंग में कंपनी ने कहा, "पैकेज में पेड छुट्टियां, यात्रा और मनोरंजन खर्च भी शामिल है, जो कंपनी के कार्यकारी को दिए जाते हैं।"

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

नियुक्ति के प्रस्ताव के अन्य नियमों के अनुसार पारेख का पांच साल का कार्यकाल खत्म होने के बाद उन्हें तीन साल और नवीनीकृत करने का विकल्प होगा, जो शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर होगा।

फाइलिंग में कहा गया, "53 वर्षीय सलिल एस.पारेख 60 साल की उम्र में सेवानिवृत्त हो जाएंगे।"

अपने कार्यकाल के दौरान कंपनी को छोड़ने के लिए पारेख या कंपनी को तीन महीनों का नोटिस देना होगा।

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

                

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.