बीजेपी की नई सूची : मुरली मनोहर जोशी का टिकट कटा, सत्यदेव पचौरी कानपुर से उम्मीदवार, जया प्रदा रामपुर से लड़ेंगी चुनाव

गाँव कनेक्शनगाँव कनेक्शन   26 March 2019 12:56 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बीजेपी की नई सूची : मुरली मनोहर जोशी का टिकट कटा, सत्यदेव पचौरी कानपुर से उम्मीदवार, जया प्रदा रामपुर से लड़ेंगी चुनाव

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर बीजेपी ने उम्मीदवारों की नयी लिस्ट जारी की है। इस लिस्‍ट में वरुण गांधी को पीलीभीत से कैंडिडेट बनाया गया है। बता दें, पीलीभीत से मेनका गांधी चुनाव लड़ती रही हैं। वहीं, आज भी बीजेपी में शामिल हुई जया प्रदा को भी यूपी के रामपुर से टिकट दिया गया।

इसके अलावा रमाशंकर कठेरिया को इटावा से प्रत्याशी बनाया गया है। रीता बहुगुणा जोशी को इलाहाबाद से बीजेपी कैंडिडेट बनाया गया है। कानपुर से सत्यदेव पचौरी को टिकट दिया गया है। वहीं, गाजीपुर से केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा उम्मीदवार होंगे।

इन्‍हें मिला टिकट

पीलीभीत- वरुण गांधी

रामपुर- जया प्रदा

धरौहरा- रेखा वर्मा

फरूखाबाद - मुकेश राजपुत

इटावा- रामशंकर कठेरिया

कन्‍नौज- सुब्रोत पाठक

कानपुर- सत्‍यदेव पचौरी

अकबरपुर- दिवेंद्र सिंह भोले

जालौन- भानू प्रताप वर्मा

हमीरपुर- पुष्‍पेंद्र सिंह चौहान

फतेहपुर- साधवी निरंजन ज्‍योति

कौशांबी- विनोद सोनकर

इलाहाबाद- रीता बहुगुणा जोशी

बाराबंकी- उपेंद्र रावत

फैजाबाद- लल्‍लू सिंह

बहराइच- अक्षयबर लाल गौड़

कैसरगंज- बृजभूषण शरण सिंह

श्रावस्‍ति- ददन मिश्रा

गोंडा- कीर्ति वर्धन सिंह

डुमरियागंज- जबदंबिका पाल

बस्‍ती- हरीश द्वेदी

महाराजागंज- पंकज चौधरी

कुशीनगर- विजय दूबे

बांसगांव- कमलेश पासवान

सलेमपुर - रविंद्र कुशवाहा

बलिया- विरेंद्र सिंह मस्‍त

गाजीपुर- मनोज सिन्‍हा

चंदौली- महेंद्र पांडेय

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.