बीजेपी नेता का दावा - गुजरात में हार रही है हमारी पार्टी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बीजेपी नेता का दावा - गुजरात में हार रही है हमारी पार्टीसंजय काकड़

नई दिल्ली। 18 दिसंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम आने वाले हैं लेकिन इससे पहले तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही है।

एग्जिट पोल के दावों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लगातार छठी बार राज्य में सरकार बनाएगी। लेकिन बीजेपी के एक सांसद ने अपनी ही पार्टी के बारे में चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा कि गुजरात में बीजेपी हार रही है और कांग्रेस की सरकार बनेगी।

महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद संजय काकड़ ने अपने एक सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि 72 प्रतिशत लोगों ने कांग्रेस को पसंद किया। काकड़ ने चुनाव प्रचार अभियान को लेकर इशारों-इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आड़े हाथों लिया।

उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी 6 लोगों की टीम को गुजरात के गाँवों में भेजा थे। टीम मजदूरों, ड्राइवरों, रिक्शे वालों से मिली। हमारी टीम ने सर्वे किया था और काफी चैनलों ने भी दिखाया है कि 72 फीसद समाज कांग्रेस के पीछे था। दलित रहेगा। ओबीसी रहेगा। मुस्लिम रहेगा। पटेल समाज रहेगा। सब कांग्रेस के पीछे थे। पहली बार ऐसा हुआ है। तीसरी बात यह है कि 15 दिन पहले प्रचार हुआ है, वहां हमने विकास के बारे में कोई बात नहीं की है।'

यह भी पढ़ें : गुजरात चुनाव: 6 बूथों पर दोबारा मतदान शुरू

काकड़ ने कहा कि चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में बीजेपी नेताओं ने विकास की भी बात नहीं की। नेताओं ने अपनी सभाओं में न तो इम्प्लॉईमेंट की बात की और न ही बीते 3 साल में सरकार के किसी बड़े फैसले को बताया। रैलियों का मकसद विपक्ष पर निशाना साधना और वोटरों से केवल भावनात्मक अपील करना था।'

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज उन्नाव में करेंगे ‘सौभाग्य योजना’ का शुभारंभ

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.