उद्धव ठाकरे के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाए ‘मोदी-मोदी’ के नारे

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
उद्धव ठाकरे के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाए ‘मोदी-मोदी’ के नारेउद्धव ठाकरे।

लखनऊ। पिछले काफी समय से एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रही शिवसेना और बीजेपी में एक बार फिर तू-तू मैं-मैं हो गई है। मुंबई में बीएमसी के कार्यक्रम के दौरान शिवसेना और बीजेपी के पार्षद आपस में भिड़ गए। इस दौरान बैठक में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी मौजूद थे। शिवसेना सांसदों ने पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी भी की। जिसके जवाब में शिवसेना ने चोर है, चोर है के नारे लगाए।

ये भी पढ़ें- शिवसेना ने कहा, गोरक्षा के नाम पर हत्या हिंदुत्व के खिलाफ

फिलहाल दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने इस घटना पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया। मुंबई बीएमसी के ऑफिस में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री सुधीर मुनगंटीवार जीएसटी लागू होने के बाद जमा हुए 647 करोड़ का पहला चेक उद्धव ठाकरे को सौंपा।

भाजपा पार्षद ने लगाया शिवसेना पर आरोप

कार्यक्रम जैसे ही शुरू हुआ भाजपा और शिवसेना के पार्षद एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। विवाद बढ़ता देख मंच से कार्यक्रम के आयोजकों ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास भी किया। ठाकरे ने कार्यक्रम में जैसे ही भाषण शुरू किया भाजपा पार्षद नारेबाजी करते हुए ऑडिटोरियम से बाहर चले गए। भाजपा पार्षद मकरंद नार्वेकर ने आरोप लगाया कि शिवसेना के नेताओं ने उनके साथ धक्का-मुक्की भी की है।

ये भी पढ़ें- सैनिकों की बर्बर हत्या पर शिवसेना, कांग्रेस ने सरकार को घेरा

            

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.