नहीं रहे अभिनेता टॉम आल्टर, लम्बे समय से थे बीमार

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
नहीं रहे अभिनेता टॉम आल्टर, लम्बे समय से थे बीमारटॉम आल्टर।

लखनऊ। हिंदी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता और थिएटर कलाकार टॉम आल्टर का शुक्रवार को निधन हो गया। स्किन कैंसर से जूझ रहे थे। उनका इलाज मुंबई के सैफी अस्पताल में चल रहा था। टॉम के परिवार ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी।

बता दें कि वह एक प्रकार के स्किन कैंसर के जूझ रहे थे। इस समय में वे कैंसर की फोर्थ स्टेज में थे। कहा जा रहा था कि ऑल्टर को स्क्वॉमस सेल कार्सिनोमा बीमारी हो गई थी। कला और फिल्म जगत में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए साल 2008 में उन्हें भारत सरकार की ओर से पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।

लेखक भी थे टॅाम

टॅाम ने तीन किताबें भी लिखी है। उन्होंने 1976 में आई फिल्म चरस से अपने कैरियर की शुरूआत की थी। 1977 में नसीरूद्दीन शाह के साथ मिलकर मोल्टे प्रोडक्शन के नाम से थियेटर की शुरूआत की। टॅाम थियेटर में लगातार सक्रिय रहे। लगभग 300 फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं टॅाम।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.