रंगदारी की मांग को लेकर जदयू सांसद के घर पर बम से हमला  

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
रंगदारी की मांग को लेकर जदयू सांसद के घर पर बम से हमला  राज्यसभा सदस्य कहकशां परवीन। फाइल फोटो

भागलपुर (भाषा)। बिहार के भागलपुर जिला के इशाकचक रेलवे क्रासिंग के निकट स्थित जदयू की राज्यसभा सदस्य कहकशां परवीन के घर के बाहर कथित तौर पर रंगदारी की मांग को लेकर असामाजिक तत्वों ने रविवार की शाम बम से हमला कर दिया। इस हमले में सांसद के पति के बड़े भाई और अंगरक्षक सहित चार व्यक्ति घायल हो गए।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने आज बताया कि कल हुए इस हमले में सांसद के पति के बडे भाई और अंगरक्षक सहित चार व्यक्ति घायल हो गए। उन्होंने बताया कि इस मामले में इशाकचक थाना अध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद के बयान पर दस लोगों के खिलाफ नामजद प्रथमिकी दर्ज करायी गयी है जिनमें से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी जारी है। मनोज ने बताया कि प्रथम दृष्टया में यह वारदात सांसद और उनके पति मोहम्मद नसीमुद्दीन से रंगदारी की मांग को लेकर किया जाना प्रतीत होता है। कहकशां परवीन की पीटीआई-भाषा आज बातचीत के दौरान उन्होंने भी स्वयं और अपने पति से रंगदारी मांगे जाने की ओर इशारा किया है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.