समझने की कोशिश में हाथ में फटा बम, एक व्यक्ति की मौत 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
समझने की कोशिश में हाथ में फटा बम, एक व्यक्ति की मौत फोटो प्रतीकात्मक है।

औरंगाबाद (भाषा)। बिहार में औरंगाबाद जिले के मदनपुर में संदिग्ध माओवादी बम विस्फोट में 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश ने कहा कि चलित्र सिंह भोकटा के हाथ में उस समय बम फट गया जब वह इसे समझने की कोशिश कर रहा था। उसे यह पता नहीं था कि यह विस्फोटक है। उन्होंने बताया कि भोकटा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति रविंद्र कुमार घायल हो गया। घायल को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुछ दिन पहले भोकटा के सड़क किनारे माओवादियों ने सुरक्षाबलों के वाहनों की आवाजाही में बाधा पहुंचाने के लिए बम सड़क में लगाए थे। पुलिस ने सड़क के अंदर से कुछ बम बरामद किया था, जबकि यह बम वहीं छुट गया था। एक अन्य पुलिस दल इस बम को निष्क्रिय करने के लिए जाने वाला था, हालांकि उसके घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही बम विस्फोट हो गया।

ये भी पढ़ें: बिहार के किशनगंज में 80 मीटर लंबी सुरंग का पता लगा

उन्होंने कहा सुरक्षा बल घटनास्थल पर यह पता लगाने के लिए पहुंच गए हैं कि कहीं जमीन के नीचे या आसपास के इलाकों में और बम तो नहीं लगाए गए।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.