महाबोधि मंदिर के पास बम ब्लास्ट की साजिश नाकाम

Alok Singh BhadouriaAlok Singh Bhadouria   20 Jan 2018 11:30 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
महाबोधि मंदिर के पास बम ब्लास्ट की साजिश नाकाममहाबोधि मंदिर (साभार इंटरनेट)

विश्व धरोहर और बिहार के मशहूर बौद्ध पर्यटक स्थल बोध गया मंदिर परिसर के पास शुक्रवार शाम विस्फोटक बरामद हुए। दो बमों की बरामदगी से पहले इलाके में एक हल्का धमाका हुआ था। जांच में पता चला कि एक थर्मस में ब्लास्ट हुआ है, इसके बाद हुई छानबीन में कालचक्र मैदान के पास से दो जगहों से बम बरामद हुए।

कालचक्र मैदान के पास ही बौद्धधर्म गुरू दलाई लामा का प्रवचन चल रहा है। घटना से कुछ समय पहले ही उनका प्रवचन समाप्त हुआ था। शुक्रवार को ही बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी बोध गया के दौरे पर थे। इसे बड़ी सुरक्षा चूक माना जा रहा है। बम मिलने के बाद से दलाई लामा के ठहरने की जगह के आसपास सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।

7 जुलाई 2013 को भी महाबोधि मंदिर समेत बोधगया के कई हिस्सों में सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे। इसकी जिम्मेदारी आतंकवादी गुट इंडियन मुजाहिदीन ने ली थी। पटना के गांधी मैदान में भी 2014 को धमाके हुए थे जिसके बाद इंडियन मुजाहिदीन के कई आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था।

ये भी पढ़ें- बोधगया मंदिर का होगा सुरक्षा ऑडिट 

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.