फेरे लेते वक्‍त दुल्‍हन को हुई उल्‍टी, पति ने करा दिया वर्जिनिटी टेस्ट, कोर्ट में मामला

गाँव कनेक्शनगाँव कनेक्शन   29 March 2019 12:19 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
फेरे लेते वक्‍त दुल्‍हन को हुई उल्‍टी, पति ने करा दिया वर्जिनिटी टेस्ट, कोर्ट में मामला

लखनऊ। कर्नाटक के बेंगलुरु में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दुल्‍हन को शादी में फेरे लेने के दौरान उल्‍ट‍ियां हुईं, जिसपर उसके पति ने उसका वर्जिनिटी टेस्‍ट करा दिया। अब दुल्हन ने अपने पति के खिलाफ कोर्ट में उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करवाई है।

कई हिंदी और अंग्रेजी वेबसाइटों पर चल रही इस खबर के अनुसार, उत्तरी कर्नाटक में रहने वाले अशोक और आरती (बदला हुआ नाम) की शादी नवंबर 2018 में हुई थी। दोनों मैट्रिमोनियल साइट के जरिये संपर्क में आए थे। दोनों ही एमबीए ग्रैजुएट हैं और प्रतिष्ठित फर्म में नौकरी करते हैं।

खबरों के मुताबिक, शादी से 15 दिन पहले आरती की मां का कैंसर के चलते निधन हो गया। इस वजह से आरती डिप्रेशन में रहने लगी। इस वजह से अशोक को लगने लगा कि वो इस शादी से खुश नहीं है। अशोक को शक था कि आरती किसी लड़के से बात करती है और उससे उसका अफेयर है, लेकिन तमाम गलतफहमी के बाद भी शादी की तारीख आ गई।

खबरों के मुताबिक, शादी के दिन जब आरती फेरे ले रही थी इसी वक्‍त उसे गैसट्राइसिस की वजह से उल्टी होने लगी। अशोक तुरंत ही आरती को लेकर अस्‍पताल गया जहां डॉक्‍टरों से कहकह उसने आरती का वर्जिनिटी टेस्‍ट करा दिया। जब आरती ने देखा कि डॉक्टर उनका प्रेग्नेंसी और वर्जिनिटी टेस्ट ले रहे हैं तो वह हैरान रह गईं।

टेस्‍ट के बाद आरती का अशोक से झगड़ा हुआ और फिर वो अपनी बहन के घर जाकर रहने लगी। इसके तीन महीने बाद अशोक ने बेंगलुरु के परिहर फैमिली काउंसलिंग सेंटर में जाकर अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। फिर आरती को काउंसलिंग सेंटर बुलाया गया, जहां उसने अपना अपना पक्ष रखा। इसपर काउंसलर हैरान रह गईं। फिलहाल इस मामले में अशोक ने डिवोर्स फाइल किया है। वहीं, आरती ने उत्पीड़न और शक करने का मामला दर्ज कराया है।

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.