बीएसएफ ने दिसंबर 2016 से अब तक 10 हजार किलो मादक पदार्थ जब्त किए

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बीएसएफ ने दिसंबर 2016 से अब तक 10 हजार किलो मादक पदार्थ जब्त किएप्रतीकात्मक तस्वीर।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को कहा कि उसने पिछले साल एक दिसंबर 2016 से इस साल 31 अक्टूबर के बीच 10,000 किलोग्राम मादक पदार्थों को जब्त किया है। बीएसएफ के महानिदेशक केके. शर्मा ने बीएसएफ के रेजिंग डे के मौके पर कहा, "बीएसएफ ने इस अवधि के दौरान पश्चिमी और पूर्वी सीमाओं से 10,247.119 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए हैं।"

ये भी पढ़ें- मणिपुर में विस्फोट, दो जवान शहीद

इसमें से पूर्वी इलाके से 9,807 किलो और पश्चिमी सीमा से 439.2 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया। शर्मा ने कहा, "इसी अवधि में बीएसएफ ने नकली भारतीय मुद्रा के 49,44,000 नोट, 606 गोला बारूद और 50 हथियार जब्त किए। बीएसएफ ने 1,20,578 मवेशी भी जब्त किए हैं।"

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.