BSNL ने 499 रुपए में लाँच किया फीचर फोन Detel D1

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
BSNL ने 499 रुपए में लाँच किया फीचर फोन Detel D1साभार: इंटरनेट।

रिलायंस जियो और एयरटेल के सस्ते फोन को टक्कर देने के लिए अब BSNL ने भी महज 499 रुपये में Detel D1 फीचर फोन लॉन्च किया है। बीएसएनएल ने ये कदम detel के साथ साझेदारी करके उठाया है। इस फोन की कीमत 499 रुपए है। कंपनी के मुताबिक detel D1 उपभोक्ताओं के लिये सबसे किफायती फोन है।

ये हैं सुविधाएं

  • detel D1 फोन में पहले रिचार्ज की वैधता 365 दिनों की है।
  • इसमें उपभोक्ताओं को 103 रुपए का टॉकटाइम दिया जाएगा।
  • BSNL टू BSNL कॉल दर 0.15 पैसे प्रति मिनट और BSNL टू अदर्स 0.40 पैसे प्रति मिनट लगेगा।
  • 20 दिनों के लिए BSNL अतिरिक्त पर्सनल रिंग बैक टोन भी ऑफर कर रहा है।

बताते हैं इसके फीचर के बारे में

  • Detel D1 फोन में 1.44-इंच मोनोक्रोम डिसप्ले दिया गया है।
  • फोन GSM 2G नेटवर्क पर काम करेगा।
  • फोन में सिर्फ सिंगल सिम सपोर्ट दिया गया है।
  • पावर बैकअप के लिए फोन में 650एमएएच की बैटरी दी गई है।
  • फोन में टॉर्च लाइट भी दिया गया है।
  • फोन की खास बात यह है कि इसमें फोन बुक और लाउड स्पीकर भी दिया गया है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

संबंधित खबरें- जियो ने देश का सबसे सस्ता 4G फीचर फोन किया लांच, जानिए कितनी है कीमत

तो ये है जियो के नए 4G फीचर फोन की खासियत

बीएसएनएल उपभोक्ताओं को जल्द ही मिलेगा 4जी नेटवर्क

यूरिया और डीएपी असली है या नकली ? ये टिप्स आजमाकर तुरंत पहचान सकते हैं किसान

जानिए किस तरह की मिट्टी में लेनी चाहिए कौन सी फसल

सस्ती और अच्छी वर्मी कंपोस्ट बनाने के ये हैं सबसे आसान तरीके

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.