Budget 2018 Live : नर्सरी से 12वीं तक की शिक्षा में होगा बदलाव

Shrinkhala PandeyShrinkhala Pandey   1 Feb 2018 12:49 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
Budget 2018 Live : नर्सरी से 12वीं तक की शिक्षा में होगा बदलावबजट 2018 में शिक्षा को लेकर ये है खास

वित्त मंत्री अरुण जेटली लोकसभा में बजट पेश कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र पर खास जोर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रीनर्सरी से लेकर 12वीं तक की शिक्षा को समग्र रुप में देखा जाएगा। इसके साथ ही शिक्षकों की गुणवत्ता पर भी ध्यान दिया जाएगा।शिक्षकों को डिजिटल माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा।

आदिवासी बच्चों की शिक्षा पर जोर

आदिवासी क्षेत्रों के बच्चों को उनके ही परिवेश में अच्छी शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए एकलव्य आवासीय स्कूल बनाए जाएंगें। ये स्कूल 2022 तक खोल जाएंगे और ये भी नवोदय स्कूल के आधार पर होंगे।

बड़ोदरा में खुलेगी रेलवे यूनिवर्सिटी

सरकार बड़ोदरा की रेलवे यूनिवर्सिटी की तरह दो कॉलेज और खोले जाएंगे, जिसमें निजी निवेश भी शामिल है। रेलवे प्लानिंग और आर्टिटेक्चर कॉलेज खोले जाएंगे। सरकार प्रधानमंत्री रिसर्च फेलो स्कीम की शुरुआत करेगी। 2020 तक 50 लाख युवाओं स्कॉलरशिप देने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है।

ये भी पढ़ें: बजट हाईलाइट : कृषि क्षेत्र के लिए हुईं कई बड़ी घोषणाएं, किसानों के लिए खबर

उच्च शिक्षा पर रहेगा जोर

24 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। इस बार बजट में उच्च शिक्षा के लिए 15 हजार करोड़ बजट बढ़ाया गया है, इससे इस क्षेत्र को 1.3 लाख करोड़ मुहैया करवाए जाएंगे। वहीं इस बार से शिक्षकों के लिए दीक्षांत पोर्टल की शुरुआत भी की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Budget 2018 LIVE : इस बार हिंदी में होगा वित्त मंत्री अरुण जेटली का भाषण, जानिए बजट की बड़ी बातें

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.