बजट में किसानों को तोहफा: किसानों को हर साल मिलेंगे 6000 रुपए

Diti BajpaiDiti Bajpai   1 Feb 2019 7:01 AM GMT

बजट में किसानों को तोहफा: किसानों को हर साल मिलेंगे 6000 रुपए

लखनऊ। वित्त मंत्री पीयूष गोयल अब तक कई बड़ी घोषणाएं कर चुके हैं। मोदी सरकार से अंतिम बजट में छोटे और सीमांत किसानों की आय सपोर्ट के लिए उन्हें एक बड़ा तोहफा दिया है।

बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फैसला किया गया है। इस योजना के तहत दो हेक्टेयर से कम जमीन रखने वाले किसानों को हर साल 6000 रुपये मिलेंगे। यह राशि तीन किश्तों में सीधे किसानों के खातों के जाएगी। इससे 12 करोड़ किसान परिवार को सीधा लाभ होगा। यह योजना 1 दिसंबर 2018 से लागू होगी। 25 करोड़ रुपये चालू वर्ष के लिए और 2019-20 के लिए 75000 करोड़ राशि के प्रावधान का प्रस्ताव भी किया गया है।





इसके साथ ही बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने कहा, हमारे मेहनती किसानों को फसल का पूरा मूल्य नहीं मिलता था( हमारी सरकार ने इतिहास में पहली बार सभी 22 फसलों का एमएसपी लागत मूल्य से 50 प्रतिशत अधिक तय किया। हमारी सरकार की किसान समर्थन नीतियों की वजह से पैदावार बढ़ी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत घटने और भारत में खाद्य महंगाई में कमी के चलते उनकी आय में कमी आई। इसलिए गरीब किसानों को आय सपोर्ट की जरूरत है।''

#budget2019 #piyush goyal #loksabha #parliament 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.