बजट 2020: स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 69 हजार करोड़ , वित्त मंत्री ने कहा, 'टीबी हारेगा तो देश जीतेगा'
बजट में ऐलान किया गया कि जिन जिलों में अभी तक आयुष्मान भारत योजना नहीं पहुंच सही है वहां तक इस योजना को पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता होगी
गाँव कनेक्शन 1 Feb 2020 7:04 AM GMT

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश कर करते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र में कई बड़े ऐलान किए हैं। जानिए वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य के लिए क्या-क्या एलान किया।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वास्थ्य सेक्टर को 69 हजार करोड़ रुपए का आवंटित किया है। बजट में ऐलान किया गया कि जिन जिलों में अभी तक आयुष्मान भारत योजना नहीं पहुंच सही है वहां तक इस योजना को पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता होगी। चिकित्सा उपकरणों से मिलने वाले टैक्स को ऐसे जिलों में स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाने के लिए प्रयोग किया जाएगा।
#Budget2020 provides an additional Rs 69,000 crore for the health sector: FM #NirmalaSitharaman
— PIB India (@PIB_India) February 1, 2020
FM proposes to expand Jan Aushadhi Kendras in all districts of country to provide medicines at affordable rates.
Rs 3.6 lakh crore for #JalJeevan Mission. pic.twitter.com/KOcjw4l3qz
वित्त मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल किया जाएगा। टीबी को 2025 तक खत्म करने के लिए बजट में 'टीबी हारेगा देश जीतेगा' नाम की योजना शुरु की गई है। प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत सेंटर्स की संख्या को बढ़ाया जाएगा।
आयुष्मान भारत योजना में अस्पतालों की संख्या को बढ़ाया जाएगा, जिससे छोटे शहरों में मदद पहुंचाई जाएगी। इसके लिए पीपीपी मॉडल की मदद ली जाएगी। केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे इंद्रधनुष मिशन का विस्तार किया जाएगा। 5 तरह के नए टीकाकरण शुरू होंगे। जिला अस्पताल में मेडिकल यूनिवर्सिटी का प्रस्ताव है।
A medical college to be attached to a district hospital in PPP mode, viability gap funding to be set up for setting up such medical colleges
— PIB India (@PIB_India) February 1, 2020
- 𝗮𝗻𝗻𝗼𝘂𝗻𝗰𝗲𝘀 FM @nsitharaman
Watch LIVE: https://t.co/TN71mvbfGt#Budget2020 #𝘑𝘢𝘯𝘑𝘢𝘯𝘒𝘢𝘉𝘶𝘥𝘨𝘦𝘵
More Stories