बजट 2021 : कोविड-19 वैक्सीन के लिए 35,000 करोड़ की घोषणा, 2.23 लाख करोड़ रुपये का स्वास्थ्य बजट

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट 2021 में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 2.23 लाख करोड़ रुपये बजट की घोषणा की, जबकि कोरोना महामारी को देखते हुए कोरोना वैक्सीन के लिए 35,000 करोड़ रुपये बजट का ऐलान किया।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बजट 2021 : कोविड-19 वैक्सीन के लिए 35,000 करोड़ की घोषणा, 2.23 लाख करोड़ रुपये का स्वास्थ्य बजटकेंद्रीय बजट 2021 में स्वास्थ्य क्षेत्र को मिले 2.23 लाख करोड़ रुपये। फोटो : गाँव कनेक्शन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 2021 का आम बजट पेश करते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र में देश के लिए 2,23,000 करोड़ रुपये बजट का ऐलान किया है। इसके अलावा कोविड-19 वैक्सीन के लिए 35,000 करोड़ रुपये की घोषणा की।

इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि हम स्वास्थ्य क्षेत्र में तीन आधार बचाव, इलाज और अनुसंधान पर जोर देना चाहते हैं। आज भारत के पास दो कोरोना वैक्सीन हैं और जल्द ही दो नई कोरोना वैक्सीन आ सकती हैं। कोविड-19 के ख़िलाफ़ लड़ाई वर्ष 2021 में भी जारी रहेगी।

इसके अलावा वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र की एक नई योजना प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना लॉन्च की जाएगी, इस योजना पर 6 वर्षों में क़रीब 64,180 करोड़ खर्च होगा।

कोरोना महामारी को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष 2021-22 में COVID19 वैक्सीन के लिए 35,000 करोड़ रुपये दिए गए हैं। यदि आवश्यक हुआ तो मैं आगे धन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

पिछले वर्ष 2020 के आम बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 67,484 करोड़ रुपये का बजट दिया था और इस वर्ष आम बजट में 2.23 लाख करोड़ के स्वास्थ्य बजट के साथ पिछले वर्ष से 137 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है।

अपने भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना में 64,180 करोड़ के जरिये स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों की क्षमता को बढ़ाने के साथ नई बीमारियों का पता लगाने और स्वास्थ्य देखभाल के लिए संस्थानों का विकास किया जाएगा।

वित्त मंत्री ने कहा कि इस बजट से 70 हजार गांवों के वेलनेस सेंटर्स को मिलेगी और 602 जिलों में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल शुरू किये जाएंगे। उन्होंने ऐलान किया कि इंटीग्रेशन हेल्थ इनफार्मेशन पोर्टल भी शुरू किया जाएगा ताकि पब्लिक हेल्थ लैब्स को एक-दूसरे से जोड़ा जा सके।

इसके अलावा वित्त मंत्री ने कहा कि भारत में बनी न्यूमोकोकल वैक्सीन अभी सिर्फ पांच राज्यों तक ही सीमित है, इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा। इससे वर्ष में 50,000 से ज़्यादा बच्चों की मौत को रोका जा सकेगा।

Updating...

यह भी पढ़ें :

Union Budget 2021-22 Update Live: संसद में बजट सत्र शुरू, किसान आंदोलन पर विपक्ष का हंगामा


     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.