राजस्थान में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, नौ की मौत, पीएम ने जताया शोक

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
राजस्थान में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, नौ की मौत, पीएम ने जताया शोकमोटरसाइकिल सवारों को बचाने के कारण हुआ हादसा

जयपुर। राजस्थान के उदयपुर में शनिवार सुबह प्रतापनगर बलीचा बाईपास पर नेला गांव के निकट तीर्थयात्रियों बस नाले में जा गिरी। यह हादसा दो मोटरसाइकिल सवारों को बचाने के कारण हुआ। हादसे में 9 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई तथा 22 से अधिक घायल हो गए।

सूचना पर गोवर्धन विलास पुलिस ने सभी घायलों और मृतकों को महाराणा भुपाल चिकित्सालय पहुंचाया। घायलों में से 4 की हालत बहुत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने बताया कि सभी तीर्थयात्री अहमदाबाद से हरिद्वार जा रहे थे। बलीचा बाइपास पर सीनियर सेकंडरी स्कूल से आगे बस का चालक मोटरसाइकल चालक को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गया और बस सड़क से उतरकर पुलिया से नीचे जा गिरी। अधिकांश लोग बस में सोये हुए थे।

हादसे के बाद कुछ लोग बस में दब गए जिन्हें लोगों ने मशक्कत कर बस के कांच फोड़ कर बाहर निकाला। इधर हादसे की सूचना के बाद अस्पताल में मदद के लिए कई लोग पहुंच गए। पुलिस अभी मृतक और घायलों के नाम पता करने में जुटी है।

मोदी ने श्रद्धालुओं के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के उदयपुर में एक दुर्घटना में नौ लोगों की मौत पर आज शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ' 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उदयपुर में दुर्घटना में मृत लोगों के प्रति दुख व्यक्त किया है। वह मृतकों के परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।' ट्वीट में कहा गया, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उदयपुर दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।"

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.