देश के इन राज्यों में एक बार फिर याद आए लोगों को नोट बंदी के दिन

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
देश के इन राज्यों में एक बार फिर याद आए लोगों को नोट बंदी के दिनसाभार: इंटरनेट।

देश के कई राज्यों में नकदी की कमी का संकट मंडराने लगा है। इसका ज्यादातर असर गुजरात, बिहार और मध्य प्रदेश में दिखने लगा है। लोगों को पैसे मिल नहीं पा रहे हैं, परेशान लोग एटीएम के चक्कर लगा रहे हैं। लोगों को एक बार फिर से नोटबंदी के समय का मुश्किल वक्त याद आ रहा है।

सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति बिहार में है। बिहार में एटीएम तो दूर की बात है, बैंकों में ही पैसे नहीं हैं। पैसे के लिए एटीएम और बैंक जा रहे लोगों का कहना है कि पैसे की किल्लत से कई जरूरी काम रुक रहे हैं।

जितनी मांग RBI से उतना कैश नहीं आ रहा: एसबीआई

जानकारी के मुताबिक बिहार में एसबीआई के 1100 एटीएम हैं। 1100 एटीएम में रोजाना 250 करोड़ रुपये की जरूरत है। लेकिन अभी 125 करोड़ रुपये यानी आधा पैसा ही मिलता है। पटना में सिर्फ सरकारी बैंकों में ही नहीं प्राइवेट बैंकों के एटीम में भी कैश की किल्लत है।

ये भी पढ़ें- नोट बंदी के 15 महीने बाद भी आरबीआई नहीं बता पाई कितने थे पुराने नोट

एक-दो दिन में स्थिति सामान्य हो जाएगी: आरबीआई

रिजर्व बैंक के सूत्रों के मुताबिक त्योहारी मांग की वजह से कैश की कमी हुई है। जितनी जरूरत थी उतना कैश सप्लाई नहीं हुआ है लेकिन स्थिति अब सामान्य हो रही है। रिजर्व बैंक के मुताबिक एक दो दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.