माल्या को भारत लाने के लिए लंदन पहुंची सीबीआई और ईडी की टीम

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
माल्या को भारत लाने के लिए लंदन पहुंची सीबीआई और ईडी की टीमकारोबारी विजय माल्या।

नई दिल्ली। शराब कारोबारी विजय माल्या को भारत वापस लाने के लिए सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक राकेश अस्थाना के नेतृत्व में चार सदस्यों की एक टीम लंदन पहुंच चुकी है। ये टीम ब्रिटिश प्रशासन को माल्या के लोन डिफॉल्ट मामले की पूरी जानकारी मुहैया कराएगी। प्रवर्तन निदेशालय के दो वरिष्ठ अधिकारी भी इस टीम का हिस्सा हैं।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

माल्या का प्रत्यर्पण मामला इस वक्त ब्रिटिश कोर्ट में है, जिसमें सीबीआई या ईडी का सीधे तौर पर कोई हस्तक्षेप नहीं है. भारतीय एजेंसियों की टीम के लंदन जाने का उद्देश्य माल्या के खिलाफ प्रत्यर्पण मामले को और मज़बूत करना है।

61 साल के विजय माल्या को पिछले महीने 900 करोड़ आईडीबीआई लोन डिफॉल्ट मामले में ब्रिटिश अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था। इस मामले की सीबीआई जांच जारी है। लेकिन गिरफ्तारी के चंद घंटों बाद ही लंदन की एक अदालत ने उन्हें ज़मानत पर छोड़ दिया था। मई 17 को इस मामले में अगली सुनवाई होनी है। 2 मार्च 2016 को देश छोड़कर भागने वाले माल्या के बंद पड़े किंगफिशर एयरलाइंस पर कई भारतीय बैंकों के 9 हज़ार करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.