CBI की बड़ी कार्रवाई, 19 राज्‍यों के 110 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
CBI की बड़ी कार्रवाई, 19 राज्‍यों के 110 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी

लखनऊ। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को 19 राज्यों में 110 जगहों पर छापेमारी की है। सीबीआई ने भ्रष्टाचार, आपराधिक मिसकंडक्ट और हथियारों की अवैध तस्करी वगैरह के खिलाफ 30 मामले दर्ज किए हैं, यह छापेमारी इन्‍हीं मामलों में की गई है।

एएनआई के मुताबिक, सीबीआई की यह छापेमारी दिल्‍ली, भरतपुर, मुंबई, चंडीगढ़, जम्‍मू, श्रीनगर, पुणे, जयपुर, गोवा, कानपुर, रायपुर, हैदराबाद, मदुरई, कोलकाता, राउलकेला, रांची, बोकारो और लखनऊ जैसे कई शहरों में चल रही है।

इससे पहले 2 जुलाई को ऐसी ही एक कार्रवाई हुई थी। उस वक्‍त 12 राज्यों के 50 शहरों में 50 अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। उस वक्‍त बैंक फ्रॉड के मामले में छापेमारी की गई थी।

वहीं, 6 जून को सीबीआई ने एक बड़ी कार्रवाई में पूर्व आईआरएस अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया था। श्रीवास्तव पर नोएडा में आयकर आयुक्त रहने के दौरान धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप है।

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.