प्लास्टिक की बोतल में रखीं दवाओं में घुल रहा जहर! 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
प्लास्टिक की बोतल में रखीं दवाओं में घुल रहा जहर! दवाइयों को प्लास्टिक और पॉलीथीन टेरिफ्थेलैट (पीईटी) बोतलों की बजाय कांच की बोतलों में रखने की बात कही गई है ( तस्वीर साभार: इंटरनेट)

नई दिल्ली (भाषा)। केंद्र ने केंद्रीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् (आईसीएमआर) से यह पता लगाने के लिए विस्तृत अध्ययन करने को कहा है कि प्लास्टिक की बोतल में तरल दवाई रखने से क्या उसमें किसी प्रकार की लीचिंग हो रही है।

ढाई साल से ज्यादा वक्त पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से प्रारूप निर्देश आए थे जिसमें दवाइयों को प्लास्टिक और पॉलीथीन टेरिफ्थेलैट (पीईटी) बोतलों की बजाय कांच की बोतलों में रखने की बात कही गई है।

लीचिंग वह प्रक्रिया है जिसमें बोतल में रखे जल में घुलनशील तत्व बाहर आ जाते हैं और उसमें रखी सामग्री से मिल जाते हैं। पिछले साल सरकारी अध्ययन में यह सामने आया था कि प्लास्टिक की बोतलों में रखे गए खांसी के सीरप और अन्य तरल दवाइयों में लेड सहित विषाक्त सामग्री मिली है। इसने कहा था कि ऐसी बोतलों से खतरनाक सामग्री निकलती है और ऐसी बोतलों में दवाइयों के रखने पर रोक लगाने का सुझाव दिया है।

काजुमासा साकाई को हराकर इंडोनेशिया बैडमिंटन ओपन फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय बने किदांबी श्रीकांत

मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया कि अध्ययन में सामने आई बातों को दवाइयों के लिए मानक के देश के शीर्ष वैधानिक प्राधिकरण -दवा तकनीक सलाहकार बोर्ड (डीटीएबी) ने भी समर्थन किया था।

सूत्र ने कहा, 'डीटीएबी ने यह भी सिफारिश की थी कि प्लास्टिक और पीईटी बोतलों का इस्तेमाल दवाइयों को रखने के लिए नहीं हो खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों के लिए बनी दवाओं के मामले में।' मई 2016 में सामने आया कि अध्ययन पूर्व जैव प्रौद्योगिकी सचिव एमके भान की अगुवाई में किए गए अध्ययन के विपरीत था।

पिता स्कूल की फीस न भर सके तो टीचर ने बच्चियों के साथ की शर्मनाक हरकत

एमके भान समिति ने उस साल मार्च में राष्ट्रीय हरित अधिकरण को बताया था कि इस तरह के निर्णायक सबूत नहीं है जो यह बताते हैं कि दवाइयों को रखने के लिए पीईटी या सुरमे जैसे योज्य पदार्थ का उपयोग करने से अनुमेय सीमा से अधिक, जल में घुलनशील तत्व बाहर आ सकते हैं और इंसान की सेहत के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। आईसीएमआर ने अब हैदराबाद के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रीशन से अध्ययन की योजना बनाने और अध्ययन करने के लिए कहा है।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.