देश के 800 गांवों में हर साल 4 लाख रोजगार सृजित करने की तैयारी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
देश के 800 गांवों में हर साल 4 लाख रोजगार सृजित करने की तैयारीफोटो साभार: इंटरनेट

नई दिल्ली। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रम (एमएसएमई) मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सरकार देश भर में 800 गांवों में समूहों के जरिये सालाना चार लाख लोगों को रोजगार देने का एक मॉडल विकसित करेगी।

सिंह ने खादी ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक मंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, “हमने निर्णय लिया है कि समूहों के जरिये दो चरणों में 400-400 गांवों में रहने वाले लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया करायी जाएगी। एक बार तैयार हो जाने पर यह मॉडल 800 गांवों में प्रत्येक साल रोजगार के चार लाख अवसर सृजित करेगा।“

ये भी पढ़ें- काश इस गांव जैसा देश का हर गांव होता 

इस मौके पर एक मोबाइल ऐप भी पेश किया गया, जिसके जरिये देश भर में स्थित चार हजार खादी स्टोर की स्थिति मालूम की जा सकती है।

आयोग के चेयरमैन वीके सक्सेना ने कहा, “देश भर में आठ हजार से अधिक खादी स्टोर हैं। शेष स्टोर भी इस महीने के अंत तक स्टोर लोकेटर पर उपलब्ध हो जाएंगे। आयोग वित्त वर्ष 2017-18 में पांच हजार करोड़ रुपये के बिक्री लक्ष्य को पार करने का अनुमान रखता है। आयोग खादी को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनाने के उद्देश्य से विदेशों में इसकी बिक्री बढ़ाने के लिए निर्यात सेल भी बना रहा है।“

(एजेंसी)

ये भी पढ़ें- जानें, मणिपुर के छोटे से गांव की मीराबाई चानू ने कैसे जीता गोल्ड मेडल, देनी पड़ी कितनी कुर्बानियां

ये भी पढ़ें- जानें ग्राम पंचायत और उसके अधिकार, इस तरह गांव के लोग हटा सकते हैं प्रधान

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.