हरियाणा में मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतरकर मारकंडा नदी में गिरे, चालक-गार्ड सुरक्षित
Sanjay Srivastava 20 April 2017 6:56 PM GMT

चंडीगढ़ (आईएएनएस)। हरियाणा के अंबाला जिले के पास गुरुवार को एक मालगाड़ी के कोयले से लदे 15 डिब्बे पटरी से उतर गए और मारकंडा नदी में गिर गए। रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि रेलगाड़ी का चालक और गार्ड सुरक्षित हैं।
घटना के बाद अंबाला-सहारनपुर खंड पर रेल यातायात बाधित हो गया। अधिकारियों ने बताया कि पटरी से उतरे डिब्बों को हटाने और क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का प्रयास किया जा रहा है।
देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
दुर्घटना उस समय हुई जब रेलगाड़ी पुल पर से गुजर रही थी। दुर्घटना के कारण का पता नहीं चला है। मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
haryana Chandigarh हरियाणा चंडीगढ़ Ambala-Saharanpur section अंबाला जिला मालगाड़ी के 15 डिब्बे मालगाड़ी डिब्बे उतर गए मारकंडा नदी रेलगाड़ी का चालक रेलगाड़ी गार्ड Ambala district Markanda river Goods train derails bogies fall in river Divisional Railway Manager Dinesh Kumar
Next Story
More Stories