हरियाणा के 42 हजार से ज्यादा परिवारों को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
हरियाणा के 42 हजार से ज्यादा परिवारों को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभप्रधानमंत्री आवास योजना।

चंडीगढ़ (भाषा)। हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने आज बताया कि केंद्र सरकार ने उस कार्य योजना को स्वीकृति दे दी है जो प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत राज्य के 28 शहरों में 42,804 परिवारों को लाभान्वित करेगी। यहां एक बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि योजना के पहले चरण के तहत 24,421 परिवारों को लाभ मिलेगा।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि अन्य 19 शहरों के लिए भी कार्य योजना तैयार की जा रही है और इसे स्वीकृति के लिए जल्द ही केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जवाहरलाल नेहरु राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन (जेएनएनयूआरएम) के तहत फरीदाबाद की झुग्गियों में रह रहे लोगों को भी घर आवंटित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - प्रधानमंत्री आवास योजना : अब आवासों के स्वीकृति में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत की कोई भूमिका नहीं होगी

विज्ञप्ति में कहा गया कि फरीदाबाद में राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (एनबीसीसी) द्वारा वर्ष 2012 में निर्मित घरों की मरम्मत का कार्य निगम द्वारा किया जा रहा है। इसमें कहा गया कि शुरुआत में 100 घरों की मरम्मत की जाएगी और झुग्गियों में रहने वाले लोगों को घर आवंटित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें -

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

ग्रामीण अपने फोन से प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कर सकते हैं आवेदन

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.