लुधियाना में आरएसएस नेता रविंदर गोसांई की गोली मारकर हत्या 

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   17 Oct 2017 1:00 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
लुधियाना में आरएसएस नेता रविंदर गोसांई की गोली मारकर हत्या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता रविंदर गोसांई की गोली मारकर हत्या।

चंड़ीगढ़ (आईएएनएस)। पंजाब के लुधियाना में मंगलवार को अज्ञात हमलावरों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता रविंदर गोसांई की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि कैलाश नगर इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने करीब से गोसांई को गोली मार दी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

गोसाई आरएसएस की शाखा (सुबह में दैनिक प्रशिक्षण) से लौट रहे थे और जब उन पर हमला हुआ तब वह अपने घर के पास ही थे। वह लुधियाना में आरएसएस शाखा में संघ प्रचारक थे। मंगलवार को हुई इस हत्या से पहले पंजाब में पिछले तीन वर्षों में चार अन्य दक्षिणपंथी नेताओं की हत्या की जा चुकी है।

पंजाब पुलिस हत्या के अधिकांश मामलों के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों को नहीं पकड़ पाई है।

वरिष्ठ पंजाब आरएसएस नेता ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा (सेवानिवृत्त) को 6 अगस्त, 2016 को जालंधर शहर के एक व्यस्त इलाके में अज्ञात मोटर साइकिल सवार युवकों ने गोली मार दी थी। उनके हमलावरों को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है।

आरएसएस की पंजाब इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोगनेजा, हमले में गंभीर रूप से घायल हुए थे। उन्हें गंभीर चोटें आई थीं, जसके कारण एक महीने बाद उनका निधन हो गया था।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

                 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.