छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: पहले चरण की 18 सीटों पर मतदान खत्‍म, 70% हुई वोटिंग

पहले चरण में जिन 18 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, पिछले चुनाव में इनमें से 12 सीटों पर कांग्रेस का कब्‍जा था। बीजेपी के पास सिर्फ 6 सीटें थीं। कांग्रेस ने इस बार 18 प्रत्याशियों में से नौ मौजूदा विधायक को मैदान में उतारा है।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: पहले चरण की 18 सीटों पर मतदान खत्‍म, 70% हुई वोटिंग

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 सीटों के लिए वोटिंग सोमवार को खत्‍म हो गई। इन 18 सीटों में बस्तर की 12 और राजनांदगांव जिले की 6 सीटें शामिल हैं। मतदान को लेकर मतदाताओं का अच्‍छा रुझान देखने को मिला। चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में 70 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। मतदान से पहले राजनांदगांव के मानपुर का परडौनी गांव में नक्‍सलियों ने पोस्‍टर लगाकर गांव वालों से मतदान का बहिष्‍कार करने को कहा। इसके बावजूद पोलिंग बूथ के बाहर लंबी कतार देखने को मिली।

पहले चरण में जिन 18 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, पिछले चुनाव में इनमें से 12 सीटों पर कांग्रेस का कब्‍जा था। बीजेपी के पास सिर्फ 6 सीटें थीं। कांग्रेस ने इस बार 18 प्रत्याशियों में से नौ मौजूदा विधायक को मैदान में उतारा है। हालांकि इस बार पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने बसपा के साथ गठबंधन किया है। इस वजह से कांग्रेस और बीजेपी के लिए ये नई चुनौती बनकर उभरी है।

नक्सलियों ने विस चुनाव के बहिष्कार का आह्वान किया।

इन 18 सीटों में से ज्यादातर नक्सल प्रभावित हैं। ऐसे में इनके मतदान का समय भी अलग-अलग है। नक्‍सल प्रभावित 10 विधानसभा क्षेत्र जिसमें मोहला, मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केसकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा शामिल हैं, यहां मतदान का समय सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक का है। बाकी सीटें राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, डोंगरगांव और खुज्जी में मतदान का समय आठ बजे से शाम पांच बजे तक का है।

राज्‍य में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा बलों ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। करीब एक लाख सुरक्षा बलों को इसके लिए तैनात किया गया है। साथ ही मतदान केंद्रों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। वहीं, मतदान से पहले नक्सल प्रभावित इलाकों से आईईडी (बारुदी सुरंगें) को निष्‍क्रिय भी किया गया है। बता दें, नक्सलियों ने विस चुनाव के बहिष्कार का आह्वान किया है और पिछले 15 दिनों के दौरान कई हमले किए हैं।



पहले चरण में मुख्‍यमंत्री समेत 190 उम्‍मीदवार

पहले चरण के मतदान में मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत कुल 190 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मुख्यमंत्री राजनांदगांव सीट से चुनाव मैदान में हैं, वो लगातार पिछले तीन चुनाव (2003, 2008 और 2013) जीतते आए हैं। मुख्‍यमंत्री के खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्‍ला को मैदान में उतारा है। राहुल गांधी ने उनके लिए 9 नवंबर को एक सभा और रोड शो भी किया था।

इस चरण में 31,79,520 मतदाता वोट देने के पात्र हैं। इनमें से 16,21,839 पुरुष और 15,57,592 महिलाएं हैं। वहीं इसमें 89 तीसरे लिंग भी शामिल हैं। इस चरण के लिए 4,336 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.