चीन ने भारतीय सेना के बंकर पर चलाया बुलडोजर, सिक्किम से लगी सीमा पर बढ़ा तनाव
गाँव कनेक्शन 28 Jun 2017 8:22 PM GMT

लखनऊ। चीन ने भारतीय सेना के एक बंकर पर बुलडोजर चला दिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि भारत, चीन और भूटान के जंक्शन पर सेना के एक बंकर को हटाने की गुजारिश चीन की तरफ से हुई थी। भारत ने मना किया तो चीन ने जबरन बंकर ढहा दिया। यह घटना जून के पहले हफ्ते में सिक्किम के डोका ला जनरल क्षेत्र में हुई, जिसके बाद भारत-चीन बॉर्डर पर तनाव बढ़ गया है।
ये भी पढ़ें- आखिर गुस्से में क्यों हैं किसान ? वाजिब दाम के बिना नहीं दूर होगा कृषि संकट
सिक्किम से लगी सीमा पर भारत कई नए बंकर बना रहा है और पुराने बंकरों को दुरुस्त कर रहा है, यह कवायद चीन को रास नहीं आई। भारत-चीन के बीच जम्मू-कश्मीर से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक 3,488 किलोमीटर की सीमा है। इसमें से 220 किलोमीटर सिक्किम में आता है। बीजिंग बीते दिनों तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के अरुणाचल दौरे को लेकर पहले ही नाराजगी जता चुका है।
ये भी पढ़ें- क्रिकेट का दूसरा पक्ष : प्रदर्शन सचिन, कोहली से बेहतर, लेकिन सुविधाएं तीसरे दर्जे की भी नहीं
More Stories