अक्टूबर तक बंद कर दिए जाएंगे गंगा में गिरने वाले सभी नाले : योगी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अक्टूबर तक बंद कर दिए जाएंगे गंगा में गिरने वाले सभी नाले : योगीइलाहाबाद में अर्धकुंभ की तैयारियों को लेकर निरीक्षण करते सीएम योगी।

ओपी सिंह, स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

इलाहाबाद। संगम नगरी के दो दिनी प्रवास पर आये सूबे के मुखिया आदित्यनाथ योगी का पूरा जोर शहर के विकास के साथ-साथ गंगा के साफ सफाई पर केंद्रीत रहा। इसके पीछे एक जायज वजह भी था, जोकि 2019 में लगने वाले अर्धकुम्भ मेले से जुड़ा है। सीएम अर्धकुंभ के दौरान शहर व यूपी की छवि पूरे देश में बेहतर दिखाना चाहते हैं । इस बाबत मुख्यमंत्री ने कहा,“ प्रदेश में गंगा के प्रवेशद्वार से लेकर बलिया तक गंगा में गिरने वाले सभी नाले बन्द किये जायेंगे। साथ ही दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी।” गंगा में गिर रहे नालों को जल्द ही बंद करवाने के लिए उन्होंने अधिकारियों को अल्टीमेटम भी दे दिया है।

संगम तीर पर 2019 में लगने वाले अर्धकुम्भ को समय सीमा मानते हुए मुख्यमंत्री ने कहा,“ उसके पहले शहर का पूरी तरह से सौंदर्यीकरण के साथ-साथ पूरा शहर अतिक्रमण मुक्त होना चाहिए, जिससे इस शहर को प्रदेश के एक अच्छे शहर के रूप में विश्व पटल पर उकेरा जा सके।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

सीएम के निर्देशानुसार इस अवसर पर जिला प्रशासन ने शहर में दर्जन भर से अधिक स्थाई निर्माण के लिए 259 करोड़ का बजट पत्र भी सौंपा। माना जा रहा है कि इसके बाद अर्धकुंभ मेला 2019 की तैयारियों पर अंतिम मुहर लगेगी। जिस पर विकास का काम किया जाएगा।

प्रस्ताव में इलाहाबाद विकास प्राधिकरण ने शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क (कंपनीबाग) की तरह कई पार्कों और सिविल लाइंस में महात्मा गांधी मार्ग की तर्ज पर कई सड़कों को संवारने का प्लान रखा है। एडीए के अधिशासी अभियंता आरडी राय के मुताबिक अ‌र्द्ध कुंभ मेले के मद्देनजर प्राधिकरण ने खास तौर से कीडगंज में मिंटो पार्क, पुराने शहर में खुशरोबाग, बालसन चौराहा और नैनी में त्रिवेणी पुष्प को संवारने की योजना तैयार की है।

ये भी पढ़ें: भारत पाकिस्तान मैच के बीच मोदी ने एक ख़ास खिलाड़ी को दी बधाई

वहीं, एमजी मार्ग की तर्ज पर ही इस मार्ग से लगी सड़कें, जीटी रोड के अंदर की सभी सड़कें, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, ताशकंद मार्ग समेत कई सड़कों को भी संवारने की तैयारी है।

तीर्थ राज के गरिमा के अनुरूप लगेगा अर्धकुम्भ

संगम तीर पर आयोजित भव्य गंगा आरती के बाद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि तीर्थराज प्रयाग की गरिमा के अनुरूप ही पूरी भव्यता एवं दिव्यता के साथ आयोजित होगा अर्द्धकुम्भ। प्रतिवर्ष लगने वाले मेले के आयोजन हेतु स्थाई कार्यो का कराया जायेगा निर्माण।

लोगों से मिले मुख्यमंत्री

दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन आदित्यनाथ योगी शहर के राजापुर स्थित मलिन बस्ती पहुंचकर रहवासियों से मिले। पैदल चलकर गली के हाल दशा को मुख्यमंत्री ने स्वयं देखने का काम किया। वहां मुख्यमंत्री के पहुचते ही जय श्री राम के नारे लगने लगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सीधे एसआरएन अस्पताल पहुँचकर वार्डों का निरीक्षण किया। फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों की परेशानी सुनकर उन्होंने शहर में उन्हें दुकान लगाने के लिए अलग से जगह देने का वादा किया।

24 घंटे बिजली देने का वादा

मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी ने सर्किट हाउस में कहा, “शहरों और गांवों को भरपूर बिजली मिल रही है। गांवों के ट्रांसफार्मर को 24 घंटे में बदलने की व्यवस्था हमने की है। विद्युत उपभोक्ताओं के लिए हमने टोल फ्री नंबर जारी किया है।”

हाईकोर्ट ने लगाई थी फटकार

इलाहाबाद सहित प्रदेश के कई शहरों में बगैर ट्रीटमेन्ट के सीवरेज का दूषित पानी गंगा नदी में छोड़े जाने के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बीती मार्च में यूपी सरकार को फटकार लगाई थी। हाईकोर्ट ने यूपी प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड और जल निगम से भी एसटीपी की स्थिति की वास्तविक जानकारी मांगी थी, वहीं यूपी प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड ने अपने हलफनामे में कोर्ट को जानकारी दी है कि इलाहाबाद, कानपुर और वाराणसी में बने सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट राष्ट्रीय प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के मानकों के अनुरूप नहीं हैं।

प्रदेश में 701 उद्योग ऐसे, जो कर रहे गंगा को दूषित

हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान ये भी जानकारी दी गई कि पूरे प्रदेश में 701 उद्योग ऐसे हैं, जो गंगा को दूषित कर रहे हैं और वाराणसी में अकेले 129 उद्योग गंगा नदी को प्रदूषित कर रहे हैं। इस मामले की सुनवाई जस्टिस दिलीप गुप्ता और जस्टिस यशवन्त वर्मा की डिवीजन बेंच में हुई।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.