आंध्र प्रदेश: सीएम जगन मोगन रेड्डी का बड़ा ऐलान, आशा कार्यकर्ताओं के वेतन में भारी बढ़ोत्तरी

आंध्र प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तहत काम करने वाली आशाकर्मियों के मासिक वेतन में भारी बढ़ोतरी का ऐलान किया। आशा कर्मचारियों की सैलरी पहले 3,000 रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी गई है। सरकार के इस फैसले से आशाकर्मियों में खुशी की लहर छा गई है।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
आंध्र प्रदेश: सीएम जगन मोगन रेड्डी का बड़ा ऐलान, आशा कार्यकर्ताओं के वेतन में भारी बढ़ोत्तरी

लखनऊ। आंध्र प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तहत काम करने वाली आशाकर्मियों के मासिक वेतन में भारी बढ़ोतरी का ऐलान किया। आशा कर्मचारियों की सैलरी पहले 3,000 रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी गई है। सरकार के इस फैसले से आशाकर्मियों में खुशी की लहर छा गई है।

इससे पहले जगनमोहन रेड्डी की सरकार ने राज्य में चल रही पेंशन योजना का नाम भी बदल दिया है। बुजुर्गों व अन्य लोगों को दी जाने वाली इस पेंशन योजना का नाम बदलकर वाईएसआर पेंशन कनुका (उपहार) कर दिया है। यह पेंशन योजना का नाम उन्होंने अपने पिता के नाम पर रखा है।

इसे भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले दिल्‍ली सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान, महिलाओं को मिलेगा बस-मेट्रो की 'फ्री सेवा'


गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के साथ ही आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव हुआ था। इस चुनाव में टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू को हराकर वाईएसआरसीपी के नेता जगनमोहन रेड्डी ने जीत हासिल की। जगनमोहन की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने 175 विधानसभा सीटों में से 151 सींटो पर जीत दर्जी की थी। वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने 30 मई को राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने 46 साल के जगनमोहन को सीएम पद की शपथ दिलाई थी।

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.