मंदसौर जा रहे सिंधिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गाँव कनेक्शन 13 Jun 2017 5:19 PM GMT

मंदसौर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में पुलिस गोलीबारी में मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात करने जा रहे कांग्रेस सांसद और पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य कांग्रेस नेताओं को मंदसौर की सीमा पर ढोढर नाके पर मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें - मृतक किसानों के परिवार से मिलेंगे शिवराज
पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने बताया है कि मौके पर मौजूद पुलिस ने सिंधियां, सांसद कांतिलाल भूरिया सहित कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।
देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, सिंधिया उज्जैन होते हुए अपने समर्थकों के साथ मंदसौर की ओर बढ़ रहे थे, तभी उन्हें मंदसौर में प्रवेश करने से पहले रोक लिया गया। इस दौरान पुलिस और सिंधिया व कांग्रेस नेताओं के बीच झड़प भी हुई।
ये भी पढ़ें- एक ऐसा गाँव जहां गाँववालों ने अपने पैसे से बनवाया शौचालय, लौटाई 17.5 लाख की सरकारी मदद
सिंधिया ने इस मौके पर कहा, "मंदसौर में निशेधाज्ञा लागू है, इसका आशय साफ है कि वहां शांति नहीं है। मैं अकेले जाना चाहता हूं फिर भी पुलिस जाने नहीं दे रही है। वहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपवास इस आधार पर खत्म करते हैं कि प्रदेश में शांति हो गई है। इससे जाहिर होता है कि या तो यहां शांति नहीं है अथवा चौहान ने ढोंग किया है।"
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
More Stories