बुलेट ट्रेन परियोजना आर्थिक रूप से व्यावहारिक नहीं : खड़गे

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बुलेट ट्रेन परियोजना आर्थिक रूप से व्यावहारिक नहीं : खड़गेबुलेट ट्रेन परियोजना 

नई दिल्ली (आईएएनएस)। कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को अहमदाबाद-मुबंई बुलेट ट्रेन परियोजना की आर्थिक व्यावहारिकता को लेकर सवाल उठाया। इस बुलेट ट्रेन परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनके जापानी समकक्ष शिंजो आबे ने किया है।

कांग्रेस के लोकसभा में नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उनकी पार्टी किसी विकास परियोजना के खिलाफ नहीं है, लेकिन यह भी कहा कि अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना आर्थिक रूप से व्यावहारिक नहीं है। खड़गे ने कहा, "हम किसी परियोजना के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन इसका मकसद क्या है। यह परियोजना आर्थिक रूप से व्यावहारिक नहीं है।"

1964 में ही जापान में चलने लगी थी बुलेट ट्रेन... पढ़िए रफ्तार और विकास की पूरी कहानी

खगड़े ने कहा, "मुबंई से अहमदाबाद के बीच हवाई किराया 2000 रुपये है और बुलेट ट्रेन का किराया 2800 से 5000 तक होगा.. यदि एक लाख यात्री ट्रेन में यात्रा करें तभी यह परियोजना आर्थिक तौर पर व्यावहारिक होगी।" उन्होंने कहा कि 60,000 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण पर खर्च हो रहे हैं और परियोजना की लागत 1,10,000 करोड़ रुपये है, जो आगे क्रियान्वयन के समय बढ़ सकती है।

कितना होगा बुलेट ट्रेन का किराया, कितनी होगी स्पीड, जानिए इससे जुड़ी सारी बातें...

         

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.