Gaon Connection Logo

कोरोना ने तोड़े अब तक के सभी रिकॉर्ड, इन चार राज्यों से आधे से ज्यादा मामले

पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के कुल 1,84,372 रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं और 1027 लोगों की मौत हुई है। कुल मामलों में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और छत्तीसगढ़ का योगदान 57.9 फीसदी है।
COVID19

एक दिन की थोड़ी राहत के बाद देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 1,84,372 रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं और 1025 लोगों की मौत हुई है। कुल मामलों में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और छत्तीसगढ़ का योगदान 57.9 फीसदी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 1,84,372 रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं और 1025 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,38,70,731 हो गई है। कोरोना से पीड़ित लोगों के ठीक होने की दर गिरकर 89.51 प्रतिशत पर पहुंच गई है। रिकवरी रेट में गिरावट आ रही है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 1,72,114 पर पहुंच गई है जबकि 13,60,330 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। अब तक 1,23,32,636 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना मृत्यु दर 1.25 प्रतिशत है। देश में 24 घंटों के दौरान जिन 1027 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इनमें से 281 महाराष्ट्र से, 156 छत्तीसगढ़ से, 61 कर्नाटक से, 85 उत्तर प्रदेश से और 81 दिल्ली के लोग हैं।

58 फीसदी मामले इन चार राज्यों में

देश में हर दिन कोरोना के जो मामले सामने आ रहे हैं, उनमें से ज्यादातर मामले 10 राज्यों से ही हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और केरल में प्रतिदिन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

महाराष्ट्र में सर्वाधिक 60,212 नए मामले दर्ज किए गए। इसके बाद 18,021 मामले उत्तर प्रदेश में, 15,121 मामले छत्तीसगढ़ में और दिल्ली में 13,468 नए मामले सामने आए हैं। इन चार राज्यों में कुल नए संक्रमितों में 57.9 फीसदी योगदान है।

राजस्थान और आंध्र प्रदेश में भी बढ़ रहे मामले

राजस्थान और आंध्र प्रदेश में भी कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं। राजस्थान में पिछले दो सप्ताह में कोरोना के मामलों में 22 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। राज्य में एक अप्रैल को कोरोना के नये मामले एक हजार को पार गये थे, जो सोमवार 12 अप्रैल को बढ़कर 5,777 तक पहुंच गए। अब तक यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं आध्र प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 4,228 नये मामले आये हैं, जो पिछले छह महीने में प्रतिदिन आने वालों मामलों से ज्यादा है, जबकि राज्य में 25,850 मरीजों का इलाज भी चल रहा है।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...