Gaon Connection Logo

24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 3 लाख 79 हजार नए मामले दर्ज, 3645 लोगों ने गंवाई जान

यह पहली बार है जब देश में एक दिन में 3 लाख 80 हजार के आसपास नए मामले सामने आये हैं। इस तरह देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 18,368,096 हो गई है।
#corona virus

भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़े डराने लगे हैं। नए संक्रमित मरीजों के साथ ही रोजाना होने वाली मौतों की संख्या भी बहुत तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के लगभग 3.70 लाख से ज्यादा मामले सामने आए. जिससे एक्टिव केसों की संख्या अब 30 लाख से ज्यादा हो गयी है। पिछले 24 घंटे में करीब 3645 लोगों की मौत भी हुई है ।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में बुधवार 28 अप्रैल को एक दिन में सबसे अधिक 379,459 नए कोरोना केस सामने आए और इसी दौरान 3647 लोगों की मौत भी हो गई। यह पहली बार है जब देश में एक दिन में 3 लाख 80 हजार के आसपास नए मामले सामने आये हैं। इस तरह देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 18,368,096 हो गई है और अब तक देश में इस खतरनाक वायरस से 204,812 लोग जान गंवा चुके हैं।

सरकार की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 15,078,276 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। इससे पहले मंगलवार 27 अप्रैल को देशभर में कोरोना के 3 लाख 62 हजार नए मामले सामने आये थे। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अभी लगभग 30 लाख 80 हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। वहीं कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर करीब 81 प्रतिशत हो गई है।

Also Read:आपदा के मददगार: कोरोना के खौफ से अपने भी जिन शवों को हाथ नहीं लगाते, ये उनका अंतिम संस्कार करते हैं

राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश अभी भी उन शीर्ष 10 प्रदेशों में शामिल है, जहां कोविड-19 से रोज होने वाली मौत के 79 प्रतिशत मामले सामने आए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि देश में पिछले 24 घंटे में 3647 लोगों ने जान गंवा दी, जो अब तक एक दिन में हुई सबसे अधिक मौत हुई है। इसके साथ ही मरने वाले लोगों की संख्या 204,812 पर पहुंच गई है। छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात, झारखंड, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश उन 10 राज्यों में शामिल हैं, जहां सबसे ज्यादा मौतें हुईं।

महाराष्ट्र में मौतें सबसे ज्यादा

देश में 24 घंटों के दौरान जिन 3,646 लोगों ने जान गंवाई हैं उनमें सर्वाधिक 1,035 लोग महाराष्ट्र के हैं। इसके बाद दिल्ली में 368, उप्र में 265, छत्तीसगढ़ में 279, कर्नाटक में 229, गुजरात में 174, राजस्थान में 85, पंजाब में 142, हरियाणा में 95 और बिहार में 84 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...