उत्तर प्रदेश में भी कोरोना को लेकर अलर्ट, 22 मार्च तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फिलहाल 22 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे, उसके बाद स्थिति की समीक्षा कर अगला निर्णय लिया जाएगा।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
उत्तर प्रदेश में भी कोरोना को लेकर अलर्ट,  22 मार्च तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

लखनऊ। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली और छत्तीसगढ़ के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी स्कूल-कॉलेज 22 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए हैं। हालांकि वे स्कूल जहां बोर्ड परिक्षाएं अभी जारी हैं, वे समयानुसार उन्हीं तारीखों पर स्कूलों में होती रहेंगी।

कोरोना वायरस को लेकर सीएम योगी की ओर से 13 मार्च को मंत्रियों और अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई। इस बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए कई अहम फैसले लिए गए।

बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फिलहाल 22 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे, उसके बाद स्थिति की समीक्षा कर अगला निर्णय लिया जाएगा।


उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से 11 संक्रमित लोगों की पहचान हो चुकी है। इनमें से आगरा, नोएडा और गाजियाबाद के 10 लोगों का उपचार नई दिल्ली के सफदरगंज चिकित्सालय में और लखनऊ के एक रोगी का उपचार किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में चल रहा है। हालांकि इन सभी रोगियों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ते देख छत्तीसगढ़ और नई दिल्ली में भी सरकारों ने स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए हैं। दिल्ली में स्कूल-कॉलेज समेत सिनेमा घरों को एहतियात के तौर पर 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में भी स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

बैठक में कोरोना वायरस के रोकथाम और इसके उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को भी निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग महिला कल्याण विभाग के सहयोग से आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को करोना वायरस की रोकथाम को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे।

स्वास्थ्य विभाग अपने अस्पतालों में, नगर विकास विभाग नगर निकायों में, पंचायती राज विभाग ग्राम पंचायतों में, बेसिक शिक्षा विभाग विद्यालयों में पोस्टर और हैंडबिल के जरिए जगह-जगह जागरुकता कार्यक्रम संचालित करेंगे।

कोरोना वायरस पर पढ़िए गांव कनेक्शन की विशेष सीरीज ... 'कोरोनाश'

भाग - 1 : Corona Virus : "टीवी चैनल वालों ने डर भर दिया है, ग्राहक सबसे पहले पूछते हैं, चाइनीज पिचकारी तो नहीं?"


भाग - 2 :
कोरोना का साया: "पटरी दुकानदार ने कहा, पहले रोज़ 3000 रुपए का सामान बेचता था अब 600 तक पहुंचना मुश्किल"


भाग - 3 : Corona Virus : सात फेरों पर कोरोना का साया, करोड़ों का नुकसान


भाग - 4 : कोरोना वायरस : टैक्सी ड्राइवर - 'रात तक एक भी पैसेंजर नहीं मिला, नौ साल में पहली बार इतना सन्नाटा है'


भाग - 5 : सोयाबीन और बासमती किसानों पर कोरोना वायरस की मार, 25 फीसदी तक गिरी कीमतें

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.