देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर अभी पूरी तरह से कम नहीं हुआ है। पिछले 24 घंटे (26 मई) में देश में 211553 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 3842 लोगों की जान चली गई है। इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार (25 मई) को नए मरीजों की संख्या कुछ कम (208886) दर्ज की गई थी और मौतों की संख्या में भी गिरावट आई थी।
देश के महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, यूपी, दिल्ली समेत ज्यादातर राज्यों में अब भी लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में लगातार नए मामलों का ग्राफ कम होता जा रहा है। हालांकि मंगलवार के मुकाबले यह बुधवार को थोड़ा ज्यादा रहा। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, 8 मई के बाद से नए मामलों के कम होने का सिलसिला लगातार जारी है। 8 मई को नए कोरोना केस की संख्या 409300 थी, जो पिछले 24 घंटे (26 मई) में 211553 पर सिमट गई है। इसे मिलाकर भारत में कुल केसों की संख्या 27367935 हो गई है।
#COVID19 India Tracker
(As on 27 May, 2021, 08:00 AM)➡️Confirmed cases: 2,73,69,093
➡️Recovered: 2,46,33,951 (90.01%)
➡️Active cases: 24,19,907 (8.84%)
➡️Deaths: 3,15,235 (1.15%)#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona#StaySafe @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/L4BslkphKL— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) May 27, 2021
नए मामलों में कमी आने के साथ ही एक्टिव केसों में भी दिन-ब-दिन कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केसों की संख्या 75684 मामलों की गिरावट दर्ज की गई है। इसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 24,19,907 रह गई है। देशभर में अब तक कुल 2,46,33,951 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 2,83,135 लोगों ने कोरोना को मात दी। लगातार 14वें दिन रोजाना पॉजिटिव आने वाले मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा रही। इसलिए रिकवरी रेट बढ़कर 90.01% हो गया है।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 20.27 करोड़ डोज लोगों को दी जा चुकी है। इसके साथ ही संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद भारत 20 करोड़ टीकाकरण खुराक देने वाला दूसरा देश बन गया है। टेस्टिंग में भी बढ़ोतरी हुई हैं। पिछले 24 घंटों में 21.57 लाख टेस्ट किए गए।