दलाई लामा ने ट्रंप की ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति का विरोध किया 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
दलाई लामा ने ट्रंप की ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति का विरोध किया दलाई लामा।

तवांग (भाषा)। तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने आज कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ‘अमेरिका फर्स्ट' नीति के विरोध में है। दलाई लामा कहा, ‘‘मैं अमेरिका फर्स्ट नीति से असहमत हूं। यह उस देश के अनुकूल नहीं है जो स्वतंत्र सोच को प्रोत्साहित करता है।''

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

बहरहाल, उन्होंने सामाजिक एकजुटता को समर्पित नीतियों को आगे बढ़ाने और ‘आव्रजन विरोधी एवं संरक्षणवाद' के अमेरिकी व्यवहार से दूरी बनाने के लिए यूरोपीय संघ की तारीफ की।

दलाई लामा ने कहा, ‘‘यूरोपीय संघ से ब्रिटेन का बाहर होना जनता की पसंद थी, लेकिन यूरोपीय संघ ऐसा है जिसका अनुसरण अफ्रीका, अमेरिका और एशिया को भी करना चाहिए। यूरोपीय संघ में बने रहने के लिए मैं जर्मनी की सराहना करता हूं।'' आध्यात्मिक नेता ने यह भी सुझाव दिया कि भारत, चीन और पाकिस्तान के साथ भी इसी तरह का आर्थिक एवं सांस्कृतिक सहयोग हो सकता है ताकि क्षेत्र में ज्यादा स्थिरता हो सके।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.