दिल्ली सरकार ने डेंगू से लड़ने के लिए कसी कमर, 20 प्रतिशत बेड रिजर्व

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
दिल्ली सरकार ने डेंगू से लड़ने के लिए कसी कमर, 20 प्रतिशत बेड रिजर्वअरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य एवं अन्य संबद्ध विभागों की समीक्षा बैठक।

नई दिल्ली (भाषा)। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू और चिकुनगुनिया के संक्रमण के खतरे को देखते हुये सभी सरकारी अस्पतालों को 10 से 20 प्रतिशत बिस्तर सुरक्षित रखने को कहा है। जिससे इस तरह के मौसमी बुखार से पीड़ित मरीजों को तुरंत इलाज की सुविधा मुहैया करायी जा सके। बिस्तर सुरक्षित रखने के दायरे में निजी अस्पतालों को भी लाया जायेगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में शनिवार को स्वास्थ्य एवं अन्य संबद्ध विभागों की समीक्षा बैठक में अस्पतालों और सिविक एजेंसियों को जरुरी दिशा निर्देश जारी किये गये। बैठक में शामिल उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि बैठक में डेंगू और चिकुनगुनिया का संक्रमण रोकने के लिये भी विभागों द्वारा किये गये एहतियाती उपायों की रिपोर्ट की समीक्षा की गयी। इसमें पिछले साल बनाये गये 400 फीवर क्लीनिक की तर्ज पर इस साल भी फीवर क्लीनिक बनाने को कहा है।

दिल्ली को मच्छरों से मुक्त करना है। मच्छरों से होने वाली बीमारियों से मुक्ति दिलानी है। इसे जनआंदोलन बनाना होगा। जनभागीदारी से ये संभव है। डेंगू और चिकुनगुनिया से निपटने के लिये आज सभी अधिकारियों की बैठक ली। सब मिलकर काम करेंगे तो ये संभव है।
अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

उन्होंने बताया कि बैठक में केजरीवाल ने स्वास्थ्य विभाग और सिविक एजेंसियों को आपसी सामंजस्य से दिल्ली को मच्छर मुक्त बनाने के लिए एक प्रभावी कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया जिससे राष्ट्रीय राजधानी को पूरी तरह से मच्छर मुक्त बनाया जा सके। इसमें एनसीआर के पड़ोसी राज्यों को भी शामिल करने को कहा है। सिसोदिया ने कहा कि हर साल जुलाई-अगस्त में डेंगू और चिकुनगुनिया फैलने के खतरे को देखते हुये सरकार ने अभी से इस संभावित समस्या के उपजने से रोकने के इंतजाम किये हैं।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

बैठक में डेंगू और चिकुनगुनिया का संक्रमण रोकने के लिये भी विभागों द्वारा किये गये एहतियाती उपायों की रिपोर्ट की समीक्षा की गयी। इसमें पिछले साल बनाये गये 400 फीवर क्लीनिक की तर्ज पर इस साल भी फीवर क्लीनिक बनाए जाएंगे।
मनीष सिसोदिया, उपमुख्यमंत्री, दिल्ली

सिसोदिया ने कहा कि सभी अस्पतालों को डेंगू और चिकुनगुनिया के लिये आरक्षित रखे गये ‘‘फीवर बेड'' का ब्यौरा ऑनलाइन दर्ज करने को कहा गया है। इस पर दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य विभाग निगरानी रखेगा। उन्होंने कहा कि मरीजों को सरकारी अस्पतालों में ही बेड मिल सकें, इसके लिए सरकार एक नियंत्रण कक्ष भी बनाएगी।

इसके अलावा केजरीवाल ने पिछले साल डेंगू और चिकुनगुनिया के मरीजों से निजी अस्पताल में इलाज का शुल्क सरकार द्वारा तय करने का हवाला देते हुये इस साल भी स्वास्थ्य विभाग को इस हेतु शुल्क तय करने को कहा है। साथ ही डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों के लिये नुकसानदायक साबित होने वाली विशेष वर्ग की दवाओं को इन मरीजों के लिये प्रतिबंधित करने के निर्देश जारी करने दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि ब्रूफेन ग्रुप की दवाएं डेंगू और चिकुनगुनिया के लिये हानिकारक साबित होने की रिपोर्ट को देखते हुये निर्धारित समय अवधि के लिये इस साल भी इस वर्ग की दवाओं को संक्रमण फैलने की स्थिति में स्वास्थ्य विभाग को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करने की तैयारी रखने को कहा गया है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

          

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.