पीएम मोदी ने किया दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन का उद्घाटन

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पीएम मोदी ने किया दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन का उद्घाटनमैजेंटा लाइन मेट्रो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मेट्रो की नई बनी मजेंटा लाइन का उद्घाटन सोमवार (25 दिसंबर) को किया। इस दौरान उनके साथ उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद रहे। पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ ने इस मेट्रो में सफर भी किया। पीएम मेादी ने नोएडा के बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर उद्घाटन किया। इसके बाद वे एक आमसभा को भी संबोधित करेंगे।

मजेंटा मेट्रो नोएडा के बोटेनिकल गार्डन व दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी मंदिर को जोड़ेगी। इस रूट पर नौ मेट्रो स्टेशन पड़ेंगे। कालकाजी से बॉटनिकल गार्डन आने वाले यात्री अपनी यात्रा के मौजूदा 52 मिनट के समय को अब मात्र 19 मिनट में पूरा कर सकते हैं।

पहले यात्रियों को बॉटनिकल गार्डन जाने के लिए पहले मंडी हाउस से ब्लू लाइन पकड़नी पड़ती थी, लेकिन अब मजेंटा लाइन का इस्तेमाल कर वे कम समय में अपने गंतव्य पर पहुंच सकते हैं। इस लाइन पर निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद यह बॉटेनिकल गार्डन से जनकपुरी वेस्ट तक चलेगी। यह दिल्ली मेट्रो नेटवर्क पर पहली लाइन होगी, जहां चालक-रहित गाड़ियां ऑटोमेटिक तरीके से चलेंगी।

यह भी पढ़ें : यूपी के पाठ्यक्रम में शामिल होगी जीरो बजट कृषि : योगी आदित्यनाथ

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.