खबर- 'नोटबंदी से किसानों को हुआ नुकसान', मंत्री ने कहा- सच नहीं

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि मंत्रालय ने बताया कि नोटबंदी की वजह से राष्ट्रीय बीज निगम के लगभग 1 लाख 38 हजार कुंतल गेहूं के बीज नहीं बिक पाए थे।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
खबर- नोटबंदी से किसानों को हुआ नुकसान, मंत्री ने कहा- सच नहीं

लखनऊ। 'कृषि मंत्रालय ने माना- नोटबंदी के फैसले से किसानों को हुआ नुकसान'। इस शीर्षक से अंग्रेजी अखबार 'द हिंदू' ने एक रिपोर्ट प्रकाशि‍त की है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कृषि मंत्रालय ने वित्त मामलों पर बनी संसद की स्थायी समिति को भेजी रिपोर्ट में यह माना है कि नोटबंदी से किसानों को नुकसान हुआ था। इस रिपोर्ट का केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने खंडन किया है। उनके मुताबिक, 'यह वास्तविक तथ्यों के बिल्कुल विपरीत है।'

द हिंदू की रिपोर्ट में कहा गया है कि कृषि मंत्रालय ने संसदीय समिति को बताया कि नोटबंदी जब लागू हुई तब किसान या तो अपनी खरीफ की पैदावार बेच रहे थे या फिर रबी फसलों की बुआई कर रहे थे। ऐसे में किसानों को नकदी की जरूरत थी, लेकिन नकदी की किल्लत की वजह से लाखों किसान बीज और खाद नहीं खरीद सके, इससे उनका नुकसान हुआ। कृषि मंत्रालय ने नोटबंदी के असर पर एक रिपोर्ट भी संसदीय समिति को सौंपी है।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि मंत्रालय ने बताया कि नोटबंदी की वजह से राष्ट्रीय बीज निगम के लगभग 1 लाख 38 हजार कुंतल गेहूं के बीज नहीं बिक पाए थे। हालांकि, सरकार ने गेहूं के बीज खरीदने के लिए 1000 और 500 रुपए के पुराने नोटों के इस्तेमाल की छूट दी थी, लेकिन इसके बाद भी बीज की बिक्री में कोई खास तेजी नहीं हुई। ऐसा इस लिए भी था कि व्‍यापक तौर पर ये संदेश फैल गया था कि पुराने नोट बंद हो गए हैं।

केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह।

इस रिपोर्ट का खंडन करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने एक ट्वीट किया। उन्‍होंने लिखा कि, ''कुछ मीडिया चैनलों एवं समाचार पत्रों द्वारा यह खबर चलाई जा रही है कि कृषि विभाग ने यह माना है कि किसानों पर नोटबंदी का बुरा असर पड़ा था और किसान कैश की किल्लत के कारण बीज नहीं खरीद पाए थे। यह वास्तविक तथ्यों के बिल्कुल विपरीत है। वास्तविक तथ्य ये हैं।''



ये भी पढ़ें- एक वर्ष पहले हुई नोटबंदी के भारत में होंगे शानदार लाभ : आईएमएफ

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी।

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों पर नोटबंदी के असर से जुड़ी इस खबर का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। गांधी ने ट्विटर पर एक खबर शेयर करते हुए कहा, ''नोटबंदी ने करोड़ों किसानों का जीवन नष्ट कर दिया है। अब उनके पास बीज-खाद खरीदने के लिए पर्याप्त पैसा भी नहीं है। लेकिन आज भी मोदी जी हमारे किसानों के दुर्भाग्य का मज़ाक उड़ाते हैं। अब उनका कृषि मंत्रालय भी कहता है कि नोटबंदी से किसानों की कमर टूट गई।''



बता दें, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि देश से भ्रष्टाचार के दीमक को साफ करने और बैंकिंग प्रणाली में पैसा वापस लाने के लिये नोटबंदी जैसी कड़वी दवा का उपयोग करना जरूरी था।

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.