कृषि, सहकारिता व किसान मंत्रालय ने जारी किया फसलों का उन्नत अनुमान, 2017-18 की तुलना में 1.01 प्रतिशत की वृद्धि

कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग ने विभिन्न राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों के एजेंसियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न बागवानी फसलों के क्षेत्र और उत्पादन का दूसरा उन्नत अनुमान (2018-19) जारी किया है।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कृषि, सहकारिता व किसान मंत्रालय ने जारी किया फसलों का उन्नत अनुमान, 2017-18 की तुलना में 1.01 प्रतिशत की वृद्धि

नई दिल्ली। कृषि सहकारिता और किसान कल्याण विभाग ने विभिन्न राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों के एजेंसियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न बागवानी फसलों के क्षेत्र और उत्पादन का दूसरा उन्नत अनुमान (2018-19) जारी किया है।

इस बार देश का कुल बागवानी उत्पादन 314.87 मिलियन टन है, जो 2017-18 में बागवानी उत्पादन की तुलना में 1.01% अधिक है। देश के विभिन्‍न राज्‍यों एवं केन्‍द्रशासित प्रदेशों से मिली जानकारी पर ये अनुमान आधारित हैं।

इसे भी पढ़ें- पुणे: कृषि विभाग ने किसानों को जल्द फसलों की बुवाई नहीं करने की दी चेतावनी, ये है बड़ी वजह


कुल बागवानी

2017-18

2018-19

(दूसरा उन्नत अनुमान)

क्षेत्र

(मिलियन हे.)

25.43

25.61

उत्पादन

(मिलियन टन)

300.64

314.87

ये है पूरे आकड़ें...

- फलों का उत्पादन पिछले वर्ष के 97.36 मिलियन टन की तुलना में लगभग 97.38 मिलियन टन होने का अनुमान है।

- सब्जियों का उत्पादन लगभग 187.36 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो 2017-18 में उत्पादन की तुलना में 1.61% अधिक है।

- प्याज का उत्पादन लगभग 23.28 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो 2017-18 में उत्पादन की तुलना में थोड़ा अधिक है।

- आलू का उत्पादन लगभग 52.96 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो 2017-18 में उत्पादन की तुलना में 3.2% अधिक है।

- टमाटर का उत्पादन लगभग 19.66 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो 2017-18 में उत्पादन की तुलना में 0.5% कम है।

- मसाला उत्पादन लगभग 8.61 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो 2017-18 में उत्पादन की तुलना में 6.01% अधिक है।

पूरी जानकारी यहां देखें...




  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.