Budget 2018 Live : अभी तक की 15 बड़ी बातें, बस एक क्लिक में जानिए

Mithilesh DharMithilesh Dhar   1 Feb 2018 11:44 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
Budget 2018 Live : अभी तक की 15 बड़ी बातें, बस एक क्लिक में जानिएबजट पेश करने से पहले अरुण जेटली।

वित्त मंत्री अरुण जेटली आम बजट 2018-19 पेश कर रहे हैं। आम बजट 2018-19 पेश करने से पहले कैबिनेट मीटिंग शुरू हो गई है। इससे पहले जेटली ने राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें बजट की एक प्रति सौंपी। इससे पहले जेटली अपनी अपनी टीम के साथ वित्त मंत्रालय पहुंचे। वित्त मंत्री अपना भाषण शुरू कर चुके हैं, अभी तक उन्होंने क्या-क्या कहा, एक क्लिक में जानिए.........

  1. भारत जल्द ही दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था हो जाएगा। उन्होंने कहा कि क्रय शक्ति के हिसाब से हमने काफी ग्रोथ की है।
  2. हमारा निर्यात काफी तेजी से बढ़ा है.। उन्होंने कहा कि इस बार का बजट ग्रामीण क्षेत्रों, सीनियर सिटिजन और इंफ्रास्ट्रचर पर जोर देने वाले होगा।
  3. गुड गवर्नेंस पर सरकार को जोर है।
  4. कामकाज में सरकारी दखल को कम किया जा रहा है।
  5. उज्ज्वला योजना, के साथ साथ गरीबों के लिए दवाई और सस्ता इलाज मुहैया कराने के प्रयास जारी हैं।
  6. तृतीय और चतुर्ग वर्ग नौकरी में इंटरव्यू समाप्त कर लोगों को राहत दी गई है।
  7. अगले साल आम चुनाव से पहले मौजूदा सरकार का आख़िरी पूर्ण बजट।
  8. हमारे आने के बाद अर्थव्यवस्था बेहतर, देश में कारोबार का बेहतर माहौल बना।
  9. रोज़मर्रा की ज़िंदगी में सरकारी दखल कम से कम करने कीे कोशिश।
  10. ग़रीबों को मुफ़्त डायलिसिस सुविधा, सभी सरकारी सेवाएं ऑनलाइन होंगी।
  11. गरीबों-मध्यवर्ग को होम लोन में राहत, उज्ज्वला और सौभाग्य से गैस, बिजली।
  12. गरीबों-मध्‍यवर्ग को होम लोन में राहत, किसानों को लागत से 50 फीसदी ज्‍यादा देने का फैसला।
  13. खेती की लागत कम करना और उपज का अधिकतम दाम दिलाना हमारा मकसद।
  14. किसानों के कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए उठाएंगे कदम।
  15. सरकार का फोकस इन्फ्रा, सीनियर सिटीजन और स्वास्थ्य पर।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.