डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग पर मंगलवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग पर मंगलवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि देश के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग की याचिका पर वह 18 जून को सुनवाई करेगा। जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस सूर्यकांत की पीठ ने याचिकाकर्ता आलोक श्रीवास्तव की ओर से डाली गई याचिका पर यह बात कही। पीठ ने कहा कि इस मामले को मंगलवार के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को यह याचिका दायर की गई थी। पिछले सोमवार रात एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने डॉक्टरों पर हमला कर दिया था। जिसके बाद से डॉक्टरों का यह प्रदर्शन पूरे देश भर में लगातार जारी है। याचिका में केंद्रीय गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय और पश्चिम बंगाल सरकार को डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ सभी सरकारी अस्पतालों में सरकारी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करने की भी मांग की गई है।

इस याचिका में यह भी कहा गया है कि प्रदर्शन के कारण देशभर में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं और डॉक्टरों की अनुपस्थिति से कई मरीजों की जान जा रही है। इसलिए सरकार और कोर्ट को इस संबंध में त्वरित निर्णय लेना चाहिए।

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.