आज ही के दिन दूरदर्शन ने शुरू की थी कलर ब्रॉडकास्टिंग 

Shefali SrivastavaShefali Srivastava   25 April 2017 4:44 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
आज ही के दिन दूरदर्शन ने शुरू की थी कलर ब्रॉडकास्टिंग 25 अप्रैल 1982 में शुरू किया था कलर ब्रॉडकास्टिंग

लखनऊ। हमारे सुनहरे बचपन का गवाह रहा दूरदर्शन ने आज से पैंतीस साल पहले अपना पहला कलर ब्रॉडकास्टिंग का टेस्ट रन शुरू किया था। ये 1982 का दौर था। ये न सिर्फ भारतीय टेलीविजन के नए दौर की शुरुआत थी बल्कि एशियन गेम्स को कलर टेलीविजन में देखने का उत्साह भी।

1982 में इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक उस समय कलर टीवी में मैच देखने का उत्साह लोगों में इतना जबर्दस्त था कि वे 8000 रुपए इंडियन सेट और 15,000 रुपए इंपोर्टेड वर्जन में खर्च करने को तैयार थे।

उसी दशक में भारत के पहले धारावाहिक हम लोग की भी शुरुआत हुई थी। ये वही दशक था जब दर्शक रामानंद सागर की रामायण और बीआर चोपड़ा की महाभारत देखने के लिए सारा काम छोड़कर टीवी के आगे बैठ जाते थे।

डीडी नेशनल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी यादें शेयर कीं-

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.