Muzaffarpur AES Update: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने गठित की पांच सदस्यीय टीम

बिहार में एईएस के प्रबंधन को और मजबूत करने के लिए बाल रोग विशेषज्ञों और पैरामेडिकल की 5 केंद्रीय टीमों को नियुक्त किया।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
Muzaffarpur AES Update: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने गठित की पांच सदस्यीय टीम

नई दिल्‍ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बिहार में AES के प्रबंधन को और मजबूत करने के लिए बाल रोग विशेषज्ञों और पैरामेडिकल की 5 केंद्रीय टीमों को नियुक्त किया। गौरतलब है कि बिहार में अभी तक चमकी बुखार के कारण 120 बच्चों से अधिक बच्‍चों की मौत हो गई है।

मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से हो रही बच्चों की मौत को लेकर मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञों के साथ बैठक की। इसमें ऐसे मामलों के अध्ययन और इन्हें रोकने के लिए अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञों का एक स्थायी समूह बनाने का फैसला किया गया।

इसे भी पढ़ें- ये हैं 'चमकी बुखार' के लक्षण, इस घरेलू उपाय से बच सकती है आपके बच्‍चे की जान

इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय व महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अधिकारियों के अलावा एम्स, एनसीडीसी, आईसीएमआर, विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञ शामिल थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक के बाद कहा कि विशेषज्ञों के समूह ने बिहार के मामलों में पीड़ित परिवारों के सामाजिक-आर्थिक स्थिति, उनमें पोषण का स्तर, वर्तमान मौसम और मृत बच्चों में बड़ पैमाने में हाइपोग्लाइसेमिया, स्थानीय स्तर पर मौजूद स्वास्थ्य संबंधी अधोसंरचना आदि पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि समूह समय-समय पर मिलता रहे और ऐसे मामलों पर निगरानी रखे।



Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.